हेमा जोशी, नई दिल्ली : ELON MUSK OFFERS TO BUY TWITTER: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्‍क प्रशिद्ध माइक्रो ब्‍लागिंग साइट ट्विटर को खरीदना चाहते हैं। टेकुछ ही दिन पहले एलन मस्‍क ने ट्विटर बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था। इसके तुरंन्त बाद उन्होंने लगभग 41 अरब डॉलर में Twitter को खरीदने का ऑफर दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क ने इसे प्रति शेयर 54.20 डॉलर के हिसाब से खरीदने का ऑफर किया। यह ऑफर 1 अप्रैल को ट्विटर के शेयर से 38% अधिक है। आपको बता दें मस्‍क ने कहा कि ट्विटर में अधिक से अधिक संभावनाएं हो सकती हैं लेकिन आज की समय से देखा जाए तो ट्विटर अपनी क्षमताओं के अनुरूप पूरा उपयोग नही कर पा रहे है।

यूएस सिक्योरिटीज एक्सचेंज एंड एक्सचेंज कमीशन (US Securities Exchange and Exchange Commission) के अनुसार, एलन मस्क का ट्विटर में करीब 9.2 प्रतिशत की साझेदारी है। इसके हिसाब से मस्क के पास ट्विटर के करीब 73,486,938 शेयर्स हैं। अप्रैल 2022 में टेस्‍ला सीईओ एलन मस्क के ट्विटर में साझेदारी होने के कारण कंपनी के शेयरों में एकदम से बढ़ोतरी हुई। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने एलन मस्‍क को कुछ दिन पहले ही ट्विटर बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण दिया था लेकिन एलन मस्क ने इस न्‍योता को ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़े : Paytm ने रेलवे टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च की Book Now Pay Later सुविधा, जानें डिटेल्स

ELON MUSK

एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश Elon Musk offers to buy Twitter

बुधवार को ट्विटर का शेयर बजार का करोबार 45.85 डॉलर रहा था और गुरुवार को यह मार्केट ट्रेडिंग में 50 डॉलर की बढ़ोतरी कर ऊपर पहुंच गया। एलन मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को एक लेटर लिखकर कहा कि यह दुनिया भर में स्वतंत्रता से बोलने के लिए एक मंच का रूप है। मेरा मानना ​​है कि इस लोकतंत्र में आजादी से बोलने के लिए एक सामाजिक मंच की जरूरत है।
मस्क के पास ट्विटर के करीब 73,486,938 शेयर्स हैं। जिनकी इस समय कीमत करीब 3.3 बिलियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की आज के समय संपत्ति की कीमत लगभग 260 बिलियन डॉलर है।
आपको बता दें जो लोग प्रीमियम पर स्टॉक खरीदने को तैयार है उनको मस्क ने ट्विटर के स्टॉक्स को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर खरीदने के लिए ऑफर किया है। अप्रैल 2022 में ट्विटर के शेयर के क्लोजिंग रेट के 38 फीसदी प्रीमियम है। इसका मतलब 1 अप्रैल को ट्विटर का स्टॉक जिस कीमत पर बंद हुआ उसके मुकाबले यह रेट देखा जाए तो 54.20 डॉलर का रेट 38 प्रतिशत ज्यादा है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की इस समय ट्विटर में 9 फीसदी साझेदारी है। इस बात को 4 अप्रैल को सार्वजनिक रूप से बता दिया गया है।
एक मीडिया खबर के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर से मिले ऑफर की पुष्टि की है और ट्विटर ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे एलोन मस्क के द्वारा ऑफर मिला है। जिसमें कंपनी के सभी बाकी शेयरों को 54.20 डॉलर के हिसाब से खरीदने को कहा गया है। ट्विटर के निदेशक इस ऑफर को अच्छे से समझेंगे। आपको बता दें कि एलोन मस्क ट्विटर पर देखे जाने वाले व्यक्तियों में से एक हैं। दरएसल वे बदलाव के लिए जाने जाते हैं। जिसे वह सोशल मीडिया पर लागू करना चाहते है। कंपनी के द्वारा उन्हें साझेदारी देने के बाद उनको बोर्ड की एक सीट भई ऑफर की है। लोकिन उन्होंने इस ऑफर के लिए मना कर दिया।

कोर्ट में दायर हुआ मुकदमा

अमेरिका के मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में कुछ दिन पूर्व एलन मस्‍क पर ट्विटर के कुछ पुराने स्टॉक होल्डरों ने मुकदमा दायर कर दिया है। इनका आरोप है कि टेस्‍ला के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ने अभिप्रायपूर्वक भ्रामक और झूठे बयान फैलाए है। फेडरल लॉ के मुताबिक इनवेस्टमेंट के बारे में जो जानकारी दी जा रही है उसे छुपाया गया है। आपको बता दें एलन मस्क ने यह जानकारी इसलिए छुपाई क्योकि वे ट्विटर के अधिक से अधिक शेयर कम दामों में खरीद सके।

यह भी पढ़े : https://financenagari.com/business-news/gold-and-silver-price-today-decline-in-the-price-of-gold-and-silver-how-much-will-it-be-cheaper-to-buy-jewelry-today/

ELON MUSK

खरीद चुके हैं 9.2% साझेदारी

Elon Musk ने बीते माह द्विटर के साथ 9.2 फीसदी साझेदारी कर ली थी और अब बाकी रहे 90.8 प्रतिशत शेयर को भी खरीदना चाहते है। आपको बता दें कि मस्क अपने टेंडर का ऑफर ट्विटर के बोर्ड के बजाय सीधे शेयरहोल्डरों को सौंपेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी यह सुनिश्चित नही किया है कि वह यह फैसला लेगें या नही।

मस्क के प्रस्ताव पर ट्विटर का जवाब

शेयर बाजार के द्वारा भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि मस्क के द्वारा दिये गए ऑफर पर ट्विटर ने अभी किसी भी तरह की प्रतिक्रया नही दी है। बीते सप्ताह ट्रिटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने एक ऐसी नीति अपनाई है जो कंपनी के खरीदने पर मस्क की कोशिशोें को और बढ़ा सकती हैं। लागू की गई इस नीति को कारपोरेट जगत में ‘पॉइजन पिल’ के नाम से पहचाना जाता है।