हेमा जोशी, नई दिल्ली : Prasol Chemicals IPO: आईपीओ (Initial public offering) के बाजार में लगातार हलचल देखने को मिल रही है और एलआईसी का एडीशनल आईपीओ की आने वाली दूसरी कंपनियों का SEBI के पास अप्लीकेशन करना जारी है। इसको मद्देनजर रखते हुए केमिकल कंपनी पारसोल केमिकल्स ने आईपीओ केे द्वारा 800 करोड़ रुपये की मोची राशि इकट्टा करने के लिए सेबी के पास जरूरी दस्तावेज जमा किए हैं। 

श्रण का भुगतान करने में उपयोग

आपको बता दें हालही में कंपनी 50 करोड़ रुपये तक के और इक्विटी शेयर पेश करने के लिए विचार विमर्श कर रही है। अगर कंपनी ऐसा कदम उठाती है तो नए शेयरों का जारी होने की संख्या कम हो जएगी। बाजार के सूत्रों के अनुसार, कंपनी इसके तहत करीब 700 से 800 करोड़ रुपये एकत्र करने का प्लान कर रही है। जिसमें करीब 160 करोड़ रुपये का उपयोग श्रण का भुगतान करने और 30 करोड़ रुपये का उपयोग जरूरत के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़े : ULIP Tax Benefits: यहां निवेश करने पर मिलते हैं 6 बड़े फायदे, दूसरी स्कीम्स के मुकाबले बेहतर है रिटर्न.

Prasol Chemicals IPO:

आईपीओ बाजार में देखी गई तेजीIPO

बता दें लगातार कई कंपनियां अपने आईपीओ बाजार में ला रहे हैं जिससे स्टॉक मार्केट में अच्छी लिस्टिंग भी दिखने को मिल रही है। हाल ही में हरी ओम पाइप्स कल लिस्टिंग में शामिल हुए है और यह आईपीओ बजार में 44 फीसदी प्रीमियम के साथ अच्छी लिस्ट है। लगातार देखने को मिल रहा है छोटे आकार की आईपीओ वाली कंपनियों के शेयर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी तरह अप्रैल 2022 में रुचि सोया के एफपीओ के शेयर बेहतर लिस्टिंग के साथ 855 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।

यह भी पढ़े : Petrol-Diesel Price Hike: तेल की कीमतों पर नहीं लग रहा ब्रेक फिर 80 पैसे हुआ महंगा, जानिए नए दाम

Prasol Chemicals IPO:

पारसोल केमिकल्स की आईपीओ के द्वारा 800 करोड़ रुपये जुटाए Prasol Chemicals IPO

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, जारी आईपीओ के द्वारा कंपनी 250 करोड़ रुपये के नए शेयर पेश करेगी और आज के स्टॉक होल्डर के जरिए 90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के द्वारा लाएगी।

फंड का क्या करेगी कंपनी

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वह कुछ शेयर यानि 160 करोड़ रुपये के फंड्स का उपयोग अपने कुछ श्रण को दोबारा लेनदेन करने के लिए करेगी और 30 करोड़ रुपयों का इस्तेमाल साधारण कॉर्पोरेट के काम के लिए किया जाएगा। बता दें 202 दिसंबर तक कंपनी पर 279.29 करोड़ रुपये उधारी बकाया है।

कंपनी के बारे में आवश्यक सूचना

नॉर्थ अमेरिका, एशिया, और यूरोपियन यूनियन के करीब 45 देशों में प्रासोल कैमिकल्स का वितरण Network है। यह कंपनी अपना फॉसफोरस डेरिवेटिव्स और एक्टोन डिस्ट्रीब्यूशन करती है और इसका उपयोग फॉर्मा से जुड़े प्रोडक्ट और एग्रोकैमिकल एक्टिव इन्ग्रिडिएंट्स बनाने के लिए होता है। इसके प्रोडक्ट का इस्तेमाल घरों में कच्चे माल के रुप में और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट जैसे कि शैंपू, फ्लेवर्स, फ्रेंग्रेंस, सनस्क्रीन्स आदि में होता है।

Prasol Chemicals IPO: