Book Now Pay Later Paytm: अगर आप रेलवे टिकट पेटीएम (Paytm) के जरिए बुक करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक खास सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। अब रेलवे यात्री को टिकट बुकिंग करते वक्त पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब यात्री बाद में भी रेलवे टिकट का भुगतान कर सकेंगे। यात्रियों के लिए इस नई सुविधा की शुरुआत आईआरसीटीसी (IRCTC) और पेटीएम की पार्टनरशिप के बाद हुआ है। पेटीएम ने आईआरसीटीसी के साथ मिलकर एक खास स्कीम लॉन्च की है जिसका नाम है ‘बुक नाउ,पे लेटर’ (Book Now Pay Later)

भारत में कई लोग पेटीएम की सेवाओं का उपयोग करते हैं। यही एक बड़ा कारण है, जिसके चलते समय समय पर पेटीएम अपने ग्राहकों के लिए कई नई सेवाओं को लेकर आता रहता है। अगर आप ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए पेटीएम की सर्विस का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है।

Book-Now-Pay-Later-Paytm

अब आप बिना पैसे दिए ट्रेन टिकट को बुक कर सकेंगे। पेटीएम गेटवे यूजर्स पेटीएम पोस्टपेड के लॉन्च होने के बाद आईआरसीटीसी की टिकट सेवाओं पर बुक नाउ पे लेटर की सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में पेटीएम की इस सर्विस से कई यूजर्स को फायदा होने वाला है। वे बुक नाउ और पे लेटर की सुविधा से तत्काल भुगतान किए बिना ट्रेन टिकट को बुक कर सकेंगे। ऐसे में अगर किसी यूजर के पास पैसा नहीं है और उसे तत्काल प्रभाव में ट्रेन टिकट को बुक करना है, तो इस सुविधा से उसको काफी लाभ पहुंचेगा।

बुक नाउ,पे लेटर’ क्या है? (Book Now Pay Later)

‘बुक नाउ,पे लेटर’ एक तरह की पोस्टपेड सेवा है जिसके द्वारा अब यात्री रेलवे टिकट बुक कराते वक्त पैसे न देकर बाद में टिकट के पेमेंट का भुगतान कर सकते है। यह सेवा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं जिनके रिजर्वेशन करते वक्त पैसे नहीं है । कई बार ऐसा होता है कि किसी यात्री को इमरजेंसी की स्थिति में रेलवे रिजर्वेशन की जरूरत पड़ती है। कई बार उस समय पैसे नहीं होते है। ऐसे में पेटीएम की यह ‘बुक नाउ,पे लेटर’ की सुविधा यात्रियों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।

Paytm-Irctc

इस योजना के द्वारा अब यात्रियों को 30 दिन का समय मिलेगा टिकट बुक कराने के बाद आपको पैसे जमा करने के लिए पेटीएम पहले भी कई तरह के सेगमेंट्स में ‘बुक नाउ,पे लेटर’ की सुविधा प्रदान कर रहा है लेकिन, रेलवे टिकट बुकिंग में यह फेसिलिटी पहली बार उपलब्ध हो रही है। पेटीएम उपभोग्ताओं का हर माह का बिल बनाता है इससे उपभोग्ताओं को पता चल सकेगा की उन्हें कुल कितने पैसे जमा करने है। खबरों के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स सर्विस CEO प्रवीण शर्मा ने बताया है कि पेटीएम ग्राहकों की सुविधा के लिए नए-नए कदम उठा रही है। इस नई फेसिलिटी से लोगों को एमरजंसी में कई नई सुविधा मिलेगी।

पेटीएम के द्वारा रेलवे टिकट बुक करने का प्रोसेस(Book Now Pay Later )

  • यूजर्स बिलिंग साइकिल के अंत में बिलिंग राशि का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आप सुविधाजनक भुगतान के लिए उसे ईएमआई (EMI) में भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) 30 दिनों की अवधि के लिए 60 हजार रुपए की ब्याज मुक्त क्रेडिट यूजर्स को देता है। पेटीएम पोस्टपेड की फेसिलिटी अब उन लोगों के लिए भी एवलेवल हो गई है, जो आईआरसीटीसी के द्वारा ट्रेन टिकट को बुक करते हैं।
IRCTC-Paytm

पेटीएम पेमेंट सर्विस के सीईओ प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस सुविधा को शुरू करने का उद्देश्य पेटीएम पेमेंट गेटवे यूजर्स को ट्रेन टिकट बुकिंग करने के साथ बाद में भुगतान करने की सुविधा देना है। इसके अलावा यह सुविधा सहज और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट करने की उम्मीद करती है। अगर आप टिकट बुकिंग के लिए पेटीएम के बाय नाउ पे लेटर की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

ये भी पढ़े- Vidhwa Pension Yojana 2022: क्या होता है, कौंन-कौंन भर सकता है फॉर्म? जानें पुरी खबर 

Book-Now-Pay-Later-Paytm
  • इस प्रोसेस को करने के बाद आपको अपनी यात्रा से जुड़ी डिटेल्स को दर्ज करना है। इसके बाद भुगतान करते समय आपको पे लेटर के विकल्प का चयन करना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद पेटीएम के पोस्टपेड के विकल्प का चयन करना होगा। अब आपको पेटीएम में लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करना है। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा। इस तरह आप पेटीएम की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।