Gothi Plascon India: शेयर बजार में बीते कुछ सालों के समय कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को काफी ज्यादा रिटर्न दिया है। जबकि कई बार निवेशकों की रकम को पेनी स्टॉक ने बरबाद भी कर दिया है। बता दें कि Gothi Plascon India देश की एक छोटी सी कंपनी है इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 29.38 करोड है। कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर मंगलवार को आई है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का एपर सर्किट लग गया है।

जानें क्या है वह खबर

कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 2 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी के बोर्ड ने 24 जनवरी 2023 तय किया है बता दें कि कंपनी की ओर से डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिन के अंदर कर दिया जाएगा।

BSC में अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर का रेट 28.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बीते 5 साल के समय कंपनी के शेयरों में 106 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं 3 साल पहले इस शेयर को खरीदने वाले निवेशको अब तक होल्ड करने पर उन्हें 290 फीसदी का लाभ हो चुका है। बता दें कि इस साल अब तक Gothi Plascon India के स्टॉक का रेट 30.32 प्रतिशत बढ़ गया है।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग