Nykaa Share Price: Nykaa का शेयर मंगलवार के बिजनेस में 5 फीसदी गिरकर वॉल्यूम के बीच नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। बॉम्बे स्टॉकमार्केट मेें शेयर 4.81 प्रतिशत कमी की साथ 133.50 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। Nykaa का शेयर 5वें दिन लगातार नीचे गिरता जा रहा है। बता दें कि नायका का शेयर (Nykaa share price) बीते एक साल में 61 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। कंपनी का IPO नवंबर 2021 में आया था।
HSBC के द्वारा इस शेयर को लेकर एक रेटिंग दी गई है, और ऐसा कहा जा रहा है कि यह शेयर जल्द ही निवेशकों को मौजूदा समय में कीमत से ज्यादा लाभ देना शुरु करेगा। कॉस्मेटिक की दुनिया में इसका बिजनेस काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। 3 साल में अपने कुल इनकम को दोगुना करने का पैमाना दिखाएगा।
बता दें कि 348 रुपये में लिस्ट ये शेयर केवल 134 रुपये में बिक्री कर रहा है। इसको लेकर फिलहाल अभी निवेशक पशोपाश में हैं कि उनको यह शेयर खरीदना चाहिए या फिर बेच बेच देना चाहिए। लेकिन बड़े फंड मैनेजिंग हाउस ने अब शेयर को बाय रेटिंग देना शुरु कर दिया है जिससे निवेशकों को इस स्थिति में बाहर आने के लिए थोड़ा गाइस जैसा महसूस हो रहा है।
Naykaa Target
HSBC ने इस शेयर के गिरते दाम को 361.67 रुपये तक कर दिया है। अगर इस टारगेट को यह शेयर छू लेता है तो निवेशकों को इस समय की कीमत से दोगुना से अधिक लाभ हो सकता है। अंत में यह बता दें कि शेयर मार्केट में उठा-पटक जारी है, औऱ किसी भी तरह से निवेशळश करने से पहले उचित कीमत की जानकारी जरुर कर लें। इसके बाद ही निवेश करें।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग