Kotak Bank Profit Increased: प्राइवेट सेक्टर में कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस चालू वित्त वर्ष दिसंबर में बैंक का प्रॉफिट 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी समय तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2,131 करोड़ रुपये का था। बैंक के अनुसार शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उसके लाभ में इजाफा होगा।

टोटल आय का इजाफा

बता दें कि अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की टोटल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रुपये हो गई थी, जबकि 1 साल पहले ही इसी समय में यह बढ़कर 8,260 करोड़ रुपये थी। इसी समय शुद्ध ब्याज 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गया है। दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 4,334 करोड़ रुपये था। बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज का लाभ 5.4 फीसदी रहा था।

दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA कम होकर 1.90 फीसदी रह गया है जबकि एक साल पहले इसी समय यह 2.71 फीसदी था। बैंक का टोटल NPA की स्थिति भी सुधरकर 0.43 फीसदी पर आ गया है। जबकि बीते साल में इसी समय तिमाही में यह 0.79 फीसदी था। बीती तिमाही में बैक की कैपिटल रेशियों 19.66 फीसदी रहा था जबकि 1 साल पहले ही इसी समय में यह 21.29 फीसदी था।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग