RVNL Share Price Today: गुजरात मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन का रेल विकास निगम को ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज RVNL के शेयरों में 4.37 प्रतिशत की तेजी दिख रही है। शुरुआत के कारोबार के बाद में यह 76.20 रुपये से 78.10 रुपये के बीच में ट्रेंड कर रहा था। बीते साल इस स्टॉक ने बंपर रिटर्न दिया था।
तेजी के ट्रैक पर रेल विकास निगम
रेल विकास निगम के शेयर ने इस वर्ष अभी तक 13 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है कल की गिरावट के बाद यह शेयर काफी तेजी के साथ ट्रैक पर लौट रहा है। NSE पर आज के दिन 76.50 रुपये पर खुला औऱ 78.10 रुपये की अधिकता पर पहुच गया है। NSE पर 10 बजे करीब कुल 1219089 शेयर खरीदारी के लिए तैयार थे जबकि 1222086 शेयर बिकने के लिए तैयार थे।
RVNL शेयर की कीमत का इतिहास
बीते 3 महीने में निवेशकों को छप्पारफाड़ रिटर्न देने वाले NSE के शेयर इस साल 2023 में मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं। इस शेयर ने स्टॉक ने तीन महीने में 36.10 रुपये 77.85 रुपये तक की उडा़न भरी है। वहीं 1 साल में इस शेयर ने 108 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि बीते 5 साल में करीब 300 प्रतिशत बढ़ा है।
भविष्य में क्या है उम्मीद
IIFL सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेल विकास निगम के स्टॉक 2023 में मल्टीबैगर साबित हो सकते हैं। क्यों कि RVNL के स्टॉक की कीमत आने वाले सालमें 130 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा 3 एक्सपर्ट ने स्ट्रांग बाय की सलाह दी है।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग