Income Tax Saving: टैक्स की सेविंग करना चाहते हैं तो आप कई तरीके अपनाकर अधिक से अधिक टैक्स बचाने का प्रयास करते हैं। लॉन्ग टर्म सेविंग को लेकर केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस की कई सेविंग्स स्कीमें उपलब्ध हैं। इंडिया पोस्ट की इन इनवेस्टमेंट स्कीमों से दो काम पूरे होते हैं। पहला निवेश का और दूसरा आपके सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट दी जाती है।
इसमें कई स्कीमें शामिल हैं जो कि 5 ईयर पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आदि। पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीमों में इनकम टैक्स में छूट मिलती है।
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)
हाल ही में हुए संशोधन में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। PPF स्कीम 15 सालों में मैच्योर होती है। इस स्कीम पर पूरी तरह से छूट मिलती है। PPF खाता एक वित्त वर्ष में जमा की जाने वाली कम से कम राशि 500 रुपये है वहीं अधिकमत 1.5 लाख रुपये है। इस स्कीम में करीब 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स की छूट मिलती है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री है, और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि पर भी टैक्स नहीं लगता है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में करीब 7.6 फीसदी के हिसाब से टैक्स मिलता है। इस स्कीम में एक साल में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
5 ईयर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम सिर्फ 5 सालों के लिए होती है। इस स्कीम में आप हर साल करीब 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं कम से कम 1 हजार रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। जबकि इस स्कीम में किसी भी प्रकार की निवेस पर सीमा नहीं तय की गई है। इसके साथ ही इस स्कीम में 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
वहीं NSC पर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। NSC में निवेश की कोई भी अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है। इस स्कीम में कम से कम 100 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। एक साल में NSC में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वही इस स्कीम में आयकर विभाग के द्वारा टैक्स में छूट भी मिलती है।
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
60 साल या फिर उससे अधिक के लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस समय आप SCSS में प्रत्येक वर्ष 8 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ उठाते हैं। मैच्योरिटी का समय सिर्फ 5 साल है। वरिष्ठ नागरिकों में सेविंग स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यह टैक्स फ्री होता है, लेकिन इससे मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग