PM Kisan Samman Nidhi: सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई सारी स्कीम चला रही थी। इसी में 12 वीं किस्त के बाद 13वीं किस्त का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बीते दिनों चर्चा थी कि यह किस्त 26 जनवरी तक किसानों के खाते में आएगी। लेकिन अब इसको लेकर नई तारीख सामने आ रही है। सरकार की तरफ से किसानों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की ओऱ से अपात्र किसानों के नाम काटे जा रहे हैं। इसी कारण इस बार पीएम किसान की 13वीं किस्त मिलने में दीर हो रही है।

2.41 करोड़ किसानों को मिली 11वीं किस्त

सरकार की ओर से लिस्ट से नाम काटे जाने का कारण e-kyc, भूलेख सत्‍यापन नहीं होना और बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराना है। सरकार के द्वारा घर-घर जागरुकता फैलाई जा रही है कि जल्द से जल्द E-KYC करा लें। बता दें कि यूपी के करीब 2.41 करोड़ किसानों को 11वीें किस्त का लाभ मिला था। इसके साथ ही 12 वीं किस्त करीब 1.7 करोड़ लोगों को मिली थी। अब 13वीं किस्त से पहले 33 लाख किसानों के नाम काटे जाने की जानकारी सामने आ रही है।

7 लाख किसानों की नहीं हुई है e-kyc

बता दें कि गोरखपुर बस्ती मंडल में सबसे अधिक 7 लाख किसानों को E-KYC बचा हुआ है। इस बारे में ज्वाइंट एग्रीकल्‍चर डायरेक्‍टर राकेश बाबू के मुताबिक कि E-KYC नही कराने वाले पात्र किसानों की लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा। इस बार 13वीं किस्त किसानों के खाते में जनवरी मेंआने की उम्मीद की जा रही है। अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें।

लिस्ट में चेक करें नाम

अगर आप 13वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहेल पीएम किसान की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। इसके बाद फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करके उसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें। यहां देखे कि आपकी ई-केवाईसी और जमीन की सारी डिटेल भरी हुई है या नहीं, अगर आपके स्टेटस में हा लिखा है तो आपके खाते में 13 वीं किस्त का पैसा आ जाएगा। किसी के ङी आगे नहीं लिखा हो तो वह 13वीं किस्त से वंचित रह जाएगा

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग