Sone Ka Taza Bhav: सर्राफा बाजार में इन दिनों सोने औऱ चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जिससे हर किसी के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। इस समय सोना हाई लेवल पर बिक रहा है। जिसके बाद सभी की जेब पर बोझ बढ़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ सोने को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। क्यों कि सोने की कीमतों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। सर्राफा मार्केट के जानकारों के अनुसार, आगर सोना अब नहीं खरीदा तो फिर आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
बता दें कि सोने की बढ़ती आपके लिए नासूर बन जाएंगें। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी सोना-चांदी के रेट में इजाफा दर्ज कियाा जा रहा है। जिससे मार्केट में मार्केट में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। मार्केट में गोल्ड 380 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से महंगा हुआ है। जबकि चांदी की कीमतों में 1009 रुपये प्रति किलों के हिसाब से इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
फटाफट जानें गोल्ड का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में आखिरी दिन सोना 380 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर 57050 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार को सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी के साथ 56670 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था।
इसके अलावा चांद की कीमतों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। चांदी कीमतें 1009 बढ़कर 68453 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दर्ज की जा रही हैं। वहीं गुरुवार को चांदी 1549 रुपये के इजाफे के साथ 67444 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज किया जा रहा है।
जानिए 24 से 14 कैरेट वाले गोल्ड का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 380 रुपये बढ़कर 57050 रुपये दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 379 रुपये बढ़कर 56822 रुपये देखने को मिला है। 22 कैरेट वाला गोल्ड 348 रुपये बढ़कर 52258 रुपये दर्ज किया गया है। 18 कैरेट वाला गोल्ड 285 रुपये बढ़कर 42788 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 222 रुपये बढ़कर 33374 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
अपने शहर में जानें गोल्ड का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में 22 कैरेट और 18 कैरेट वाला गोल्ड जेवर बनाने के लिए होता है इसके रेट जानने के लिए आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। यहीं नहीं मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद आपको sms के द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही लगातार के अपडेट्, की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग