Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी टलीकॉम कंपनी में गिने जाने वाली रिलायंस जियों इन दिनों नए-नए प्लान लेकर मार्केट में धमाका मचा रही है,जिससे मार्केट में लोगों को काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। इस बीच अगर आप JIO के यूजर है तो यह खबर आपके लिए काफी सही साबित हो सकती है।
जियो आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लान लेकर आया है। एक बार फोन में रिचार्ज कराने पर पूरे एक साल तक के लिए बंपर डेटा का लाभ ले सकते हैं। इसमें डेटा से लेकर कॉल तक सब मुफ्त में मिलता है। आपको आराम से इसका रिचार्ज कराकर यूजर्स का दिल जीत सकते हैं। जिसका लाभ आप उठा सकते हैं। इस प्लान को जल्द से रिचार्ड करा लें नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है।
JIO के पास अब बाजार में 2जीबी का डेटा प्रदान करने वाली5 प्लान काफी भौकाल मचा रहे हैं। जिसमें यूजर्स को भी काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। अगर आपने इसमें देरी की तो फिर हाथ से मौका जा सकता है। अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जो कि काफी लंबी वैलिडिटी के साथ आए औऱ बार-बार रिचार्ज न करना पड़े तो JIO के 2879 रुपये वाले प्लान को देख सकते हैं।
2879 रुपये वाला प्लान
जियों के 2879 रुपये वाला प्लान काफी सारी सुविधाएं दे रहा है। इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही आपके हर रोज 2 जीबी का डेटा मिलता है। जिसमें कुल 730GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। हर रोज डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड खत्म हो जाती है। इसके साथ हर रोज 100 SMS मिलते हैं। रिलायंस जियो ग्राहक, इस प्लान में जियो टीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिट और जियोक्लाउ जैसे ऐप्स के मुफ्त सब्सिक्रिप्शन का लाभ मिलता है। इस प्लान को हर रोज 8 रुपये का खर्च मिलेगा। जिसका आप आराम से लाभ ले सकते हैं।
ये प्लान भी देखें
2879 रुपये वाले प्लान के साथ जियों के और भी प्लान मार्केट में गदर मचा रहे हैं जो कि लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हैं। जियों के ग्राहकों को 719 रुपये, 533 रुपये, 299 रुपये औऱ 249 रुपये में प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं, जिसमें काफी सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।
इन सारे प्लान में 2 जीबी डेटा हर रोज ऑफर किया जा रहा है। इतनी ही नहीं इसके अलावा सभी रिलायंस जियों प्लान में अनलिमिटेज कॉलिंग, 100 SMS हर रोज औऱ जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन से लाभ भी यूजर्स को दिए जा रहे हैं।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग