Sone Ka Taza Bhav: भारतीय सर्राफा बाजारों मं इन दिनों सोना-चांदी की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहे हैं, जिससे ग्राहकों को लगातार टेंशन हो रही है। यहीं नहीं लोगों के मन में खरीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति पनप रही है। इस बीच सर्दी में और दूसरा शादियों का सीजन भी शुरु हो गया है, जिसकी वजह से परिवार के लोग सोना और चांदी खरीदने पर मजबूर हो गए हैं।

फिर भी अगर अगर आपके घर में शादी का महौल हैं तो सोना खरीदने का मौका न गवाएं क्यों कि य़ह सभी के लिए सबसे अच्छा मौका है। आपने अगर अब सोने की खरीदारी नहीं की तो फिर आपको काफी पछताना पड़ सकता है। जानकारी कहते हैं कि आने वाले दिनों में गोल्ड के रेट में काफी इजाफा हो सकता है। जिसके बाद सोना खरीदना काफी कठिन होगा।

सोने की कीमत में इतने रुपये की गिरावट

बता दें कि देश की राजधानी सर्राफा मार्केट में गोल्ड के रेट में 139 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट के बाद 56,680 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक्री कर रहा है। HDFC सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक बीते कारोबारी में गोल्ड 56,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा था। चांदी की कीमत 232 रुपये की गिरावट के साथ 69,793 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है।

जानिएं 24 से 14 कैरेट वाले गोल्ड का रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले कैरेट का रेट जरुर जान लें। तो इसमें 24 कैरेट वाला गोल्ड 131 रुपया सस्ता होकर 56752 रुपये पर दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 130 रुपये कम होकर 56525 रुपये देखने को मिला है। वहीं 22 कैरेट वाला गोल्ड 120 कम होकर 51985 रुपये रहा है। 18 कैरेट वाला गोल्ड 98 रुपये कम होकर 42564 रुपये रहा है। मार्केट में 14 कैरेट वाला गोल्ड 77 रुपये बढ़कर 33200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया है।

खरीदारी करने से पहले जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

भारतीय सर्राफा मार्केट में आप किसी भी शहर से गोल्ड और सिल्वर खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले आसानी से खरीदारी कर सकते हैं। इसमें आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्डकॉल के कुछ ही देर में कुछ ही देर में SMS के द्वारा कीमतों की ताजा जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग