Jio Recharge Plan: Jio अपने यूजर्स के लिए खास तरह के प्लान्स पेश करता रहता है जिसमें यूजर्स को फ्री डेटा के साथ कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। इसी में अगर आप कॉलिंग प्लान चाहते हैं तो आपके पास बेहद ही कम ऑप्शन होते हैं। जो कि ऑप्शन है भी उनके लिए करीब 3 हजार रुपये का खर्च करने होते हैं। जियों ने काफी कम कीमत में एक प्लान पेश किया है।
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा औऱ मैसेज तीनों प्रकार की सेवाएं मिलती हैं। यहीं नहीं यूजर्स को एडिशनल वेनिफिट्स के तौर पर जियों ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। तो ऐसे में जानते हैं कि जियों के वेल्यू फॉर मनी प्लान की डिटेल क्या है।
कितनी मिलेगी वैधता
बता दें कि 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके लिए यूजर्स को 1559 रुपये खर्च होंगे। ये प्लान 24GB जेटा के साथ आता है, जो कि पूरी वैलिडिटी के लिए है, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 64Kbps की स्पीड के इंटनेट मिलता रहेगा। हलांकि आप डेटा वाउचर खरीद सकते हैं।
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3600 SMS का भी बेनिफिट मिलता है। इतना ही नहीं यूजर्स 5G डेटा उपयोग करने के लिए योग्य भी होंगे। अगर आपके शहर में Jio 5G सर्विस है और आपके पास 5G हैंडसेट है, तो JIO 5G सर्विस यूज कर सकेंगे।
जबकि इसके लिए आपको पास Jio Welcome Offer होना चाहिए। इसमें यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी औऱ जियो क्लाउड आदि का सब्सिक्रिप्शन मिलता है। यह ऑफर कंपनी खास यूजर्स को दे रही है और ये एक बेस्ड ऑफर है।
दूसरे विकल्प
इसके अलावा जियो के सस्ते प्लान्स की लिस्ट में 395 रुपये और 155 रुपये का भी रिचार्ज है तो दोनों में यूजर्स को क्रमशा 84 दिनों की और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 395 रुपये के प्लान में जहां यूजर्स को 6GB डेटा मिलेगा। वहीं 155 रुपये में कंपनी 2GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए दे रही हैं।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग