Gold Sales: त्योहारी सीजन में सर्राफा मार्केट चमक उठा, इस दिवाली की तैयारी के बीच गुरुवार को करवा चौथ मनाया गया। इस हाल में सोने के बाजार में काफी रौनक देखने को मिली है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) एवं एवं ऑल इंडिया ज्वैलर्स और गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) ने करवा चौथ के लिए एक बयान जारी किया कि करवा चौथ से पहले हुई सोने की बिक्री को लेकर जानकारी दी है। उन्होने कहा कि सोने का व्यापार करने वालों को भी इस बार के करवा चौथ में अच्छा व्यापार देखने को मिला है। इसके साथ उन्होने बताया कि अगले महीने की शादियों के सीजन शुरु होने वाला है। लोगों ने शादियों के लिए गहने की बुकिंग शुरु कर दी है।
कितना होगा करोबार:Gold Sales
CAIT के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं AIJGF के राष्ट्रीय मुखिया पंकज अरोड़ा ने जानकारी दी है कि करवा चौथ के दिन देशभर में लगभग 3 करोड रुपये के सोने की ज्वैलरी की सेलिंग की है। बीते साल ये आंकड़ा करीब 2,200 करोड रुपये रहा था। यदि बीते साल के मुकाबले इस साल का रेट को देखें तो सोने की कीमत में इजाफा हुआ है। पिछले साल के करवा चौथ के हिसाव से इस बार के सोने के दाम 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम ज्यादा है। जबकि चांदी के रेट में काफी गिरावट हुई है ये 11 हजार रुपये किलो सस्ती है।
अक्टूबर-नवंबर में रहती है रौनक:Gold Sales
CAIT के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम करीब 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 केरेट गोल्ड ता दाम करीब 48 हजार रुपये 10 ग्राम रहा है। खंडेलाल एवं अरोड़ा ने कहा कि इस माह और आने वाले महीने में गोल्ड और सिल्वर के व्यापार के लिए काफी शुभ माना जाता है। इस समय कई त्योहारों और शादियों में फिर से शादियों के कारण सर्राफा बाजार में रौनक बनी रहती है।
त्योहारी सीजन में कीमतों में उछाल
इस त्योहार के सीजन में सोने की कीमतोें में काफी उछाल आया है। बीते माह सोने की कीमते 49 हजार रुपये प्रति माह 10 ग्राम पहुंच गई थी। लेकिन इस माह त्योहार में शुरुआत के बाद गोल्ड के दामों में तेजी आई है। जबकि रूस और यूक्रेन वार के शुरु होने के बाद फरवरी 2022 के आखिर में भारत में सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि फरवरी माह के अंत में 24 कैरेट सोने के दाम करीब 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। जबकि ये 50 हजार रुपये आसपास है।
गोल्ड का रेट:
IBJA Rates के मुताबिक बीते दिन गोल्ड 50,869 की अधिकतम दर में बिका है आपको बता दें कि सोने का भाव टैक्स के बिना ही गिना गया है। इसके साथ इस पर GST का शुल्क अलग से देना पडता है। अगर आप ज्वैलरी खरीदते हैं तो GST के अलावा मेकिंग चार्ड भी लगता है। इस कारण ज्वैलरी का दाम अधिक होता है।
जरुर पढ़े:- सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को दे सकती है एक और तोहफा, सैलरी में होगा इतने फीसदी का इजाफा
इस स्कीम में 5 साल करे 500 रुपये का निवेश, बदल जाएगी आपकी किस्मत, बन जाएंगे करोड़पति
दिवाली से पहले लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ Gold-Silver, जानें आज कितना घटा रेट