SIP Power: अगर आपकी प्रति माह की सैलरी काफी कम है तो करोड़पति बना जा सकता है। और जबकि 10 से 20 हजार रुपये हजार कमाने वाले करोड़पति बन सकते हैं। अधिकांशलोगों की यही शिकायतें रहती हैं। उसके पास रिटायरमेंट का पैसा काफी कम रहता है। लेकिन ये तभी हो पता है जब आप इनवेस्मेंट करते हैं।

आपको बता दें कि इनवेस्टमेंट काे सबसे पहले मोटी रकम की जरुरत पड़ती है। आप प्रत्येक माह नियमित तौर पर एक छोटी सी राशि कर बड़ा फंड इकठ्ठा कर सकते हैं। दरअसल निवेश की बात सुनते ही कहते हैं कि सैलरी में थोड़ा सा इजाफा हो जाएगा। हम तभी निवेश कर पाएंगे। लेकिन उनके लिए वो वक्त कभी नही निकाल पाएगें। और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि कंन्फ्यूज होते हैं कि निवेश की कैसे शुरुआत करें। जिससे कि बेहतर रिटर्न मिल जाएं।

500 रुपये में करें इनवेस्टमेंट की शुरुआत:SIP Power

अगर आप भी धर की गाड़ी, बच्चों के भविष्य जैसे शादी या फिर रिटामेंट के लिए योजना बना रहे हैं तो सिर्फ 500 रुपये का इनवेस्टमेंट कर उस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए लगातार कई वर्षों तक इनवेस्टमेंट करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि अच्छा रिटर्न के लिए आज के दौर में वित्तीय सहायक के लिए इनवेस्टरों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इनवेस्टमेंट की सलाह देते हैं। इसमें इनवेस्टमेंट करना काफी आसान होता है। किसी भी आयु में लोग म्युचुअल फंड या फिर SIP कर सकते हैं। इसमें कम आयु में इनवेस्टमेंट की कलाह देने के लिए आप इस लक्ष्य को पा सकते हैं। इसमें SIP को तीन तरीके से शुरु किया जा सकता है।

जिसमें पहला म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एजेंट के द्वारा शुरु कर सकते हैं। वहीं दूसरा ब्रोकर से ऑनलाइन खाता खोलकर SIP कर सकते हैं। इसके बाद तीसरा म्यूचुअल फंड के डायरेक्टर करने के प्लान में निवेश कर शुरु कर सकते हैं।

Systematic Investment Plan यानि कि म्यूचुअल फंड में इनवेस्टमेंट करने का शानदार तरीका है। इसके द्वारा निवेश पर अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। एसआईपी के द्वारा Diversified Mutual fund में इनवेस्टमेंट किया जा सकता है।

अगर आप अपनी कमाई करना चाहते हैं कि प्रत्येक माह जारी रखना पड़ेगा। इसके साथ आमदनी बढ़ने के साथ इनवेस्टमेंट की राशि भी बढ़ाने की आवश्यकता होगी। उदाहरण के तौर पर समझिएं कि कोई 25 साल का युवा 500 रुपये का फंड कर इनवेस्टमेंट की शुरुआत करता है। तो उस यूवा को हर माह न्यूनतम 500 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।

इस प्रकार से 5 वर्ष के बाद यानि 30 साल की आयु तक राशि में इजाफा होकर 5 हजार रुपये प्रति माह हो जाएगी। जब शुरुआत के दो साल का रिटर्न कोई देखता हैं तो उस व्यक्ति का निवेश करने की शक्ति बढ़ जाती है।

उदाहरण के तौर पर समझिएं कि 30 साल की आयु में म्युच्युअल में आगामी 30 साल तक प्रत्येक माह 5 हजार रुपये का निवेश करता है। तो उस व्यक्ति को 60 वर्ष में 1,76,49,569 रुपये मिलेगा। यह आंकलन 5 हजार रुपये माह के हिसाब से 12 फीसदी का ब्याज ही मिलता है।अगर निवेश की गई राशि पर 15 फीसदी की राशि मिलती है। तो इस पर 3,50,49,103 फंड जमा हो जाता है। इसके बाद अगर 10 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है तो 5 बजार रुपये का इनवेस्टमेंट 30 साल करने पर 1,13,96,627 रुपये की राशि जमा हो जाती है।

जरुर पढ़े:- दिवाली से पहले लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ Gold-Silver, जानें आज कितना घटा रेट

अगर बाढ़ तूफान से खराब हो गई आपकी फसल, मिल जाएगा मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

Mulayam Singh Yadav Property: मुलायम सिंह यादव कितनी संपत्ति के थे मालिक, केवल एक कार उनके नाम