Gold-Silver Rates 12 October: भारतीय बाजार में आज के दिन यानि कि बुधवार अक्टूबर 12 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आंकी गई है इस हफ्ते के तीसरे दिन लगातार गोल्ड और सिल्वर के कीमतें कम हुई हैं। इसके नए दाम पर नजर ड़ालें तो 999 प्योरिटी वाला 10GM का गोल्ड कम होकर 50731 रुपये तक हो गया है। जबकि 999 प्योरिटी वाली 1KG चांदी का दाम घटकर 57186 हो गया है।

ऑफिशियल वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, इस हफ्ते बुधवार के समय 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम वाला गोल्ड 50528 रुपये है वहीं 916 शुद्धता वाला गोल्ड कम होकर 46470 रुपये तक हो गया है। इसके साथ 750 प्योरिटी वाला गोल्ड की कीमत कम होकर 38048 रुपये हो गया है, वहीं 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज के दिन सस्ता होकर 29678 रुपये तक आ गया है। इसके साथ 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 1 KG चांदी 57186 रुपये तक हो गया है।

गोल्ड औऱ चांदी की कीमत में क्या हुआ बदलाव?Gold-Silver Rates 12 October

गोल्ड और चांदी की कीमत में हर रोज बदलाव होता है। वहीं ibjarates.com सुबह और शाम को गोल्ड और सिल्वर के दाम जारी करता है। ibjarates.com ने सुबह के समय जारी हुई कीमत के अनुसार, आज गोल्ड और सिल्वर की कीमत में इजाफा हुआ है। 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 5 रुपये सस्ता हो गया है, 995 प्योरिटी वाला गोल्ड की कीमत आज 5 रुपये कम हो गअ हैं। 916 प्योरिटी वाले गोल्ड 4 रुपये, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 4 रुपये कम, और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 3 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं 1 KG सिल्वर की कीमत की बात करें तो यह 428 रुपये कम हो गई है।

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क?

बता दें कि 24 कैरेट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट सोना कहते हैं इस सोने में किसी भी प्रकार की दूसरी धातु की मिलावट नही होती है। इसे 99.9 फीसदी शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। वहीं 22 कैरेट सोने में 91.67 फीसदी का प्योर गोल्ड होता है। अन्य 8.33 फीसदी में दूसरे धातू होते हैं। वहीं 21 कैरेच सोने में 87.5 फीसदी शुद्ध होता है। 18 कैरेट में 75 फीसदी का शुद्ध सोने होता है और 14 कैरेच सोने में 58.5 शुद्ध सोना होता है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

सोने को जांच करने वाली साइट ibja की तरफ से केद्रीय सरकार के द्वारा जारी की गई छुट्टियों के आलावा रविवार और शनिवार को रेट जारी किए जाते हैं। 22 कैरेट सोने और 18 कैरेट सोने की ज्वैलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं इसी के कुछ देर में SMS के द्वारा दाम की जानकारी मिल जाती है। इसके साथ लगातार अपडेट्स की इनफॉर्मेशन के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

जरुर पढ़े:- अगर बाढ़ तूफान से खराब हो गई आपकी फसल, मिल जाएगा मुआवजा, ऐसे करें आवेदन

Mulayam Singh Yadav Property: मुलायम सिंह यादव कितनी संपत्ति के थे मालिक, केवल एक कार उनके नाम

Post Office फ्रेंचाइजी के लिए मौका! अब 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, हर महीने होगी लाखों का फायदा