Gold Price 18 January: बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में काफी तेजी से ब्रेक लगता दिख रहा है। आज के दिन लगातार दूसरे दिन सोने के साथ चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। आज के दिन गोल्ड 220 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 388 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सस्ता मिल रहा है। इसके बाद आज भी सोना गिरकर 56605 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68611 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि बीते माह सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी गई थी।

IBJA पर देखे गोल्ड और सिल्वर का रेट

बता दें कि IBJA की साइट के मुताबिक इस साल के तीसरे कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सोना 220 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से कम होकर 56605 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को गोल्ड 131 रुपये कम होकर 56825 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी 388 रुपये की गिरावट के साथ 68661 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 506 रुपये की कमी के साथ 69049 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

MCX पर सोने-चांदी के रेट

IBJA पर सोने और चांदी का रेट देखे तो आज के दिन गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। MCX पर गोल्ड 111 रुपये की दर से कम होकर 56,241 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 115 रुपये की नरमी के साथ 69,301 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

14 से 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट

इस प्रकार बुधवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड का रेट 56605 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला गोल्ड 56378 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला गोल्ड 51850 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला गोल्ड 42454 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला गोल्ड करीब 33114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग