हेमा जोशी, नई दिल्ली : Gold and Silver Price Today: अक्सर देखा जाता है महिलाएं सोना और चांदी आदि जेवरों की काफी डिमांड करती है। निवेशक भी भविष्य के लिए पूंजी जमा करने के लिए सोने और चांदी में निवेश करते हैं। अगर आप भी निवेश करना चाहते है तो आज ही सर्राफा बजार में निवेश करें दरअसल सोना और चांदी में आज बड़ी गिरावट देखी गई है। करोबार निचले दायरे में आकर कारोबार कर रहे हैं। बाते दिन अमेरिकी बाजारों में सर्राफा बजार में तेजी देखने को मिल रही है। जिस कारण से डॉलर में खरीदारी बढ़ी है और सोने की कीमत पर भी असर पडा है। वैश्विक रुप से सोने और चांदी के दाम कम होने से घरेलू बाजारों में सेंटीमेंट बेकार हुए और सोने की कीमत गिर गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण धातुओं के भाव में कम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज की गई इसी के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 915 रुपये कम होने के साथ 52,367 रुपये पर 10 ग्राम रह गया। गौरतलब है कि इससे पिछले कारोबारी दिन में सोना 53,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 53,282 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ आज चांदी भी सस्ती हुई है और इसका मूल्य 70 हजार के भी नीचे आ गया है। आज रुपया एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 76.21 रुपये (प्रोविजनल) के मूल्य पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़े : ULIP Tax Benefits: यहां निवेश करने पर मिलते हैं 6 बड़े फायदे, दूसरी स्कीम्स के मुकाबले बेहतर है रिटर्न.
Gold and Silver Price Today:
सोने की कीमत 52,500 रुपये के नए रिकार्ड स्तर पर
एक मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 49,300 रुपये में बिका था। वहीं, 9 मार्च को यह जबरदस्त उछाल लेते हुए यह 52,500 रुपये पर पहुंच गया था, जो इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है। उसके बाद से सोने के भाव में उतार तो आया है। लेकिन अगर पिछ्ले साल के इसी समय की प्राइस से तुलना करें, तो 5,000 रुपये से अधिक की वृद्धि हो चुकी है।
सोने और चांदी के वैश्विक दामold and Silver Price Today
सोने और चांदी के वैश्विक कीमतों को देखें तो सोने की कीमत में आज गिरावट देखी गई है. सोना 1922.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी में भी गिरावट देखी गई है। कम कीमत के आधार पर चांदी भी काफी तेजी से कारोबार कर रही है और आज 24.32 डॉलर प्रति औंस के रेट पर यह कीमत पर बने हुए हैं।
चेक करें अपने शहर का रेट
अब आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। Indian Bullion and Jewellers Association के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपको भी मैसेज आ जाएगा।
यह भी पढ़े : Paytm ने रेलवे टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च की Book Now Pay Later सुविधा, जानें डिटेल्स
Gold and Silver Price Today:
कैसे हैं आज सोने के दाम
आज सोने के दाम में 350 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर इसके अप्रैल वायदा के दाम 351 रुपये या 0.68 फीसदी की गिरावट के बाद 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी की बात करें तो ये भी 550 रुपये से ज्यादा टूटी है। एमसीएक्स पर चांदी के दाम मई वायदा में 555 रुपये या 0.81 फीसदी की गिरावट के बाद 67,550 रुपये पर आ गए हैं। चांदी में ये गिरावट मुख्य रूप से इंडस्ट्री की मांग में कमी आने के चलते आई है।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसके द्वारा तुरंत शिकायत कर सकते हैंऔर शिकायत दर्ज होने के बाद एप के द्वारा जानकारी आपको तुरंत मिल जाएगी।