Amazon LayOff News: नए साल के आते ही कई कंपनियों ने काफी बड़ा ऐलान कर दिया है। यह सब इसलिए क्यों कि कंपनियां मंदी के दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि कंपनी 18 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बहार निकाला जा रहा है। और अब खबर आ रह है कि करीब 23,00 कर्मचारियों को वार्निंग नोटिस दे दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अलावा Costa Rica और कनाडा में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा है।
वहीं कंपनी CEO Andy Jassy ने इस बात की सफाई दे दी है कि 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मड़रा रहा है। इसका प्रभाव जनवरी 2023 के पहले वीक में देखने को मिला है, जब कंपनी ने करीब 8 हजार कर्मचारियों की छटनी करते हुए कर्मचारियों की संख्या में 2 फीसदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
जैसा कि कंपनी के CEO ने पहले ही 18 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने का संकेत दे दिया था। जनवरी के पहले बीक में 8 हजार कर्मचारियों के बाद अब भी छटनी की लहर जारी है, ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में कंपनी में काम करने वाले और भी लोगों की नौकरी जा सकती है।
ये कंपनी भी कर रही छटनी
एमेजन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अपने कर्मचारियों की छटनी कर रही है। याद दिला दें कि हाल ही में Microsoft ने भी लगभग 11,000 लोगों को कंपनी से बाहर निकालने का फैसला लिया है Microsoft में होने वाली इस छटनी का प्रभाव कंपनी के काफी इंजीनियरों पर पड़ेगां क्यों कंपनी इंजीनियर डिपार्टमेंट में छटनी कर रही है।
बता दें कि कोरोना महामारी के समय कंपनी करीब 36 फीसदी कर्मचारियों की हायरिंग की थी और अब कंपनी ने सिर्फ 5 फीसदी ही कर्मचारियों कि छटनी करने का फैसला लिया है। लेकिन वहीं कंपनी के CEO Satya Nadella ने इस बात पर करार किया है कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डिविजन में कर्मचारियों को जोड़ेगी। वहीं बीते साल Twitter और Meta ने कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया था।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग