Canara Bank FD Rates: केनरा बैंक ने 2 करोड रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Fixed Deposit Interest Rates Hikes) कर दी है। बैंक ने इस बारे में अपनी ऑफिशियल साइट पर जानकारी दी है। बता दें कि नई दरें 18 जनवरी 2023 यानि कि आज से ही लागू होंगी। हाल ही में कई सरकारी औऱ प्राइवेट बैंक हैं जिनके द्वारा FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। दिसंबर के माह में RBI ने रेपो रेट में 35 बीएस की बढ़ोतरी की थी। मई 2022 से दिसंबर 2022 तक रेपो रेट में 2.25 प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया है।

Canara Bank FD Rates

बता दें कि बैंक ने 7 दिनों से 10 सालों की FD की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया है।
रिवाइज्ड के बाद आम जनता के लिए 3.25 प्रतिशत से 7.15 प्रतिशत औऱ सीनियर सिटीजंस के लिए 3.25 प्रतिशत से 7.65 प्रतिशत तक हो गई है।
Canara Bank FD के 400 दिनों की FD पर 7.15 प्रतिशत तक की कमाई कर सकते हैं।
वहीं सीनियर सिटीजंस को 400 दिनों की FD पर 7.65 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगी।
15 लाख रुपये से ज्यादा की नॉन कॉलेबल डिपॉजिट पर बैंक रेगुलर कस्टमर्स को 400 दिन के टेन्योर पर 7.45 प्रतिशत का ब्याज देगी।
15 लाख रुपये से ज्यादा की नॉन कॉलेबल डिपॉजिट पर बैंक 60 साल के लोगों को 7.75 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देगी।

जानिए क्या हैं नॉन कॉलेबल डिपॉजिट

बता दें कि केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नॉन-कॉलेबल टर्म डिपॉजिट ऐसे डिपॉजिट होते हैं, जिनमें वक्त से पहले विड्रॉल की परमीशन नहीं होती है।

ओवर ड्यू डिपॉजिट

अगर डॉमेस्टिक FD मैच्योर होती है और पैसों का पेमेंट नहीं किया जाता है, तो बैंक के पा क्लेम न किए जाने वाली राशि मैच्योर्ड FD या फिर सेविंग खाते पर लागू होने वाली दर पर तय की गई ब्याज की राशि कम ब्याज प्राप्त करेगी।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग