SBI Customer: अगर आपके पास SBI में का खाता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरुरी साबित हो सकती है। क्यों कि SBI के कुछ ग्राहकों को उनके खाते से 147.50 रुपये कटने का मैसेज हुआ है। इस संबंध में स्टेट बैंक ने ग्राहकों को जानकारी दी है। बैंक ने ग्राहकों को जानकारी दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि अगर आपके पास भी पैसे डेबिट होने से ऐसे मैसेज आए हैं तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। बैंक की जानकारी में यह कहा गया है कि पैसे डेबिट हो रहे हैं।

जानिए क्यों कट रहे पैसे

SBI ने कहा कि ग्राहकों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले ATM के सर्विस चार्ज के रूप में 147.50 रुपये की राशि काटी जा रही है। वहीं वार्षिक मेंटनेंस शुल्क के रुप में 125 रुपये का चार्ज करता है। इसके साथ ही कई डेबिट कार्डों के लिए अतिरिक्त 18 फीसदी का GST भी बैंक लेता है। अगर जीएसटी में 125 रुपये की राशि कटती है तो 147.50 रुपये की राशि काटी जाती है। वहीं बैके के डेबिट कार्ड को बदलने के लिए 300 रुपये का चार्ज कटता है। इसलिए अगर आपका खाता SBI में है तो 147.50 रुपये की राशि कटी है, तो चिंता करने की बात नहीं है।

ट्रांजैक्शन शुल्क में बड़ा बदलाव

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने कई लेनदेन के लिए अपने ट्राजेक्शन शुल्क में नवंबर में बदलाव किया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर बताया था कि 15 नवंबर 2022 से शुरु होने वाले सभी किराए के भुगतान के लिए 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और एप्लीकेशन टैक्स के अधीन होंगे। इसके अलावा ईएमआई के रुप में 199 रुपये हो गई है। इसके साथ ही एप्लीकेबल टैक्स भी देना होगा। बैंक ने ये जानकारी SBI कार्ड की साइट पर दी थी।

दूसरे बैंक भी वसूलते हैं चार्ज

ऐसा करने वाला SBI सिर्फ एक बैंक नहीं है। इसके अलावा ICICI, HDFC और दूसरे भी बैंक डेबिट कार्ड के लिए मेंटेनेंस फीस लेते हैं। एचडीएफसी डेबिट कार्ड मेंबरशिप और सालाना राशि के रुप में 200 से 750 रुपये तक चार्ज है। वहीं कार्ड बदलने का शुल्क लगभग 200 रुपये है।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग