SBI-PNB-BoB Rating: मौजूदा समय में सभी लोग बैंक में खाता खुलवाते हैं। अगर आपका खाता SBI, PNB जैसी सरकारी शाखा में है तो यह आपके लिए सबसे बड़ी खबर साबित हो सकती है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि SBI, PNB, Canara Bank, Bank of Baroda की रेटिंग में सुधार हो गया है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है।
जानिए क्या है SBI की रेटिंग
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा है कि पब्लिक क्षेत्र के इन सभी बैंकों की लंबी अवधि की रेटिंग स्थिर बनी हुई है। मूडीज ने SBI दीर्घावधि स्थानीय और विदेशी मुद्रा बैंक जमा रेटिंग को BAA3 पर बनाए रखा है, जबकि बाकी के तीनों सार्वजनिक बैकों को दीर्घावधि जमा रेटिंग में सुधार किया है।
क्या है PNB, Canara Bank की रेटिंग
उसने कहा कि SBI की लंबे समय की रेटिंग को BAA3 पर बनाए रखना और बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक एवं पीएनबी की जमा रेटिंग को BAA1 से उन्नत कर BAA3 करना भारत के बड़े आर्थिक परिदृश्य में सुधार को दर्शाता है। इससे जरूरत के समय बैकों को काफी उच्च स्तर की सरकारी समर्थन की धारणा भी परिलक्षित होती है।
लोन की स्थिति में होगा सुधार
मूडीज तको बैंक जमा की रेटिंग किसी भी बैंक की विदेशी और घरेलू जमा को समय पर भुगतान करने को दर्शाती है। इसके साथ ही भारत की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ है, खुदरा कर्जों का प्रदर्शन अच्छा हुआ है, और कंपनियों की वित्तीय स्थिति भी सुधरी है। जबकि छोटे औऱ माध्यम आकार की कंपनियां अब भी बैंको ऐसेट क्विलटी के लिए जोखिम बनी हुई है।
इंडियन इकोनॉमी में होगा बेहतर प्रदर्शन
इसके बाद यह जानकारी मिली है कि आर्थिक बढ़ोतरी पर बढ़ती दरों और वैश्विक मंदी का असर होगा, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था अन्य उभरते बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी। इन कारकों से बैंको के लिए परिचालन माहौल मददगार बना रहेगा।
क्या है रेटिंग एजेंसी को उम्मीद
रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि अगले 1 से डेढ साल में बैकों की ऐसेट क्विलटी बेहतर बनी रहेगी,जिसमे अनुकूल परिचालन परिवेश औऱ कंपनियों के बाहीखाते में सुधार से सहायता मिलेगी।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग