Twitter Blue Tick Price: ट्विटर का उपयोग करने वाले के लिए बुरी खबर है इस समय जो लोग ट्वीटर का उपयोग करते हैं और उनके पास ब्लूटिक है तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बता दे कि ट्वीटर ने ब्लूटिक की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने बताया है कि अभी से एंड्राइड यूजर्स को प्रत्येक माह 11 डॉलर यान कि 894 रुपये खर्च करने होंगे।
पहले कितने रुपये होते थे खर्च
बता दें कि पहले ट्वीटर ब्लू टिक यूजर के लिए 8 डॉलर यानि कि 650 रुपये प्रतिमाह किया था। कंपनी ने सब्सिक्रप्शन बेस्ड ट्वीटर ब्लू के साथ में ब्लू टक के लिए पेमेंट कर रहे हैं उनके नाम के सामने ब्लूटिक आ जाएगा।
किन देशों में लागू किया गया
बता दें कि यह प्लान अभी के लिए सिर्फ अमेरिका, कनाडा़, यूनाइटेड किंगडम, जापान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के लिए लागू किया गया है।
बिना नोटिस के हट जाएगा ब्लू टिक
कंपनी के मुताबिक अगर आप हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं या फिर आपको निलंबित कर दिया जाता है, तो बिना किसी भी रिफंड के पेंशकश के लिए किसी भी समय आपके ब्लूटिक का मार्क हटा दिया जाएगा।
नई सेवा को किया जा रहा लागू
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा बताया गया है कि यह संगठनों के लिए ट्वीटर वेरिफिकेशन नाम एक नई सेवा का भी संचालन किया जा रहा है, जो कि ट्वीटर पर व्यावसायिक संस्थाओं के लिए एक सेवा है जो कि ऑफिशयल व्यावसायिक खातों में एक गोल्ड चेकमार्क जोड़ती है।
मिलती हैं ये खास सुविधाएं
ब्लूमार्क के साथ ट्विटर ब्लू फीचर ग्राहकों को अपने ट्विटर अनुभव को बढ़ाने और अच्छी सुविधा देने का एक तरीका देता है। जिसमें कस्टम ऐप आइकन, कस्टम नेविगेशन, शीर्ष लेख, लंबा वीडियो अपलोड, पुराना ट्वीट और बहुत कुछ शामिल हैं।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग