Jio Recharge Plans: Jio ने दो प्लान्स लॉन्च दिए हैं। दोनों ही प्लान्स 2.5GB डेली डेटा के साथ आते हैं। इसमें यूजर्स को डेटा अलावा कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं। जियों ने इन रिचार्ज प्लान्स को 30 दिनों और 90 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं, तो इन विकल्प चुन सकते हैं।

कंपनी ने 899 रुपये और 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स अपने पोर्टफोलियों में जोड़े हैं दोनों ही प्लान्स काफी बेनिफिट के साथ आते हैं। हाल ही में JIO ने नए साल के मौके पर 2023 रुपये का नया प्लान और Jio New Year Offer.लॉन्च किया था। तो जानते हैं JIO के लेटेस्ट प्लान्स की डिटेल्स।

Jio का 899 रुपये वाला प्लान

जैसा कि पहले बताया में उपभोक्ता को देली 2.5GB डेटा मिलता है, इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलती है। यानि कि पूरी वेलिडिटी में 225GB का डेटा मिलेगा। जियो सब्सक्राइबर्स को इस रिचार्ज में अनलिमेटेड वॉयस कॉलिंग औऱ डेली 100 SMS का लाभ मिलेगा।

इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। कंज्यूमर्स को Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud और Jio TV आदि का सब्सिक्रिप्शन यूज कर सकेंगे। इस रिचार्ज प्लान को खरीदने वाले यूजर्स 5G डेटा के लिए एलिजिबल होंगे।

349 रुपये का Jio Plan

जियो के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा सभी लाभ ऊपर वाले प्लान के ही हैं, रिचार्ज में कंज्यूमर्स को कुल 75GB डेटा मिलेगा।

यूजर्स डेली 2.5GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS यूज कर सकेंगे। इसके साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त यूजर्स को मिलेगा। ये प्लान भी 5G डेटाा एलिजिबिलिटी के साथ आता है।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग