Stock Market Updates: शेयर मार्केट में कब और कौन सी कंपनी ताबड़तोड़ रिटर्न के द्वारा लोगों को मालामाल कर रही है। यह कोई भी नहीं जानता है। आज हम Gautam Gems की चर्चा कर रहे हैं। पिछले काफी दिनों से यह कंपनी चर्चा में है। बीते 6 महीने करे समय कंपनी के शेयरों काफी तेजी देखी जा रही है। यानि कि जिस किसी भी इनवेस्टर ने कंपनी के शेयरों पर दाव 6 महीने पहले लगाया होगा और अभी तक होल्ड किया होगा उसका रिटर्न दोगुना हो गया होगा।

5 दिन से लगातार लग रहा अपर-लोअर सर्किट

कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिनों से लगातार अपर औऱ लोअर सर्किट लग रहा है। बीते एक महीने के समय कंपनी के शेयरों का रेट 18.18 रुपये से बढ़कर 20.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यान कि इस समय जिस किसी भी निवेशक ने कंपनी के शेयर पर विश्वास किया है उसका 10 फीसदी तक का मुनाफा हो गया है। बीते 6 महीने में इस SME स्टॉक का रेट 8.35 रुपये के लेवल से 20.15 रुपये के लेवल पर पहुंचा है।

लंबे समय के लिए बेहतर रिटर्न

इस कंपनी का बेहतर रिटर्न देने के मामले में एक इतिहास है। सितंबर 2022 में कंपनी राइट्स लाया था। तब इसके द्वारा इस कंपनी ने 49 करोड़ रुपये इक्ट्ठा किया था। बता दें कि 1 साल पहले कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अभी तक 80 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। कंपनी ने 1 साल में 26 रुपये का लाभ दिया है।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग