Post Office Scheme: मार्केट में निवेश करने के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें सभी प्रकार से निवेश कर सकते हैं। जबकि इनमें बात की जाए तो कुछ खतरे को भी शामिल किया जाता है। कई निवेशकों को कम रिटर्न वाली सुरक्षा स्कीम का लाभ मिलना शुरु हो जाता है। क्योंकि उन स्कीम में जोखिम काफी रहता है। अगर देखा जाएं तो जोखिम वाले रिटर्न या फिर निवेश करने वाले ऑप्शनों को खोज रहे हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस का लाभ मिल सकता है।

भारतीय डाक की ओर से दी जाने वाली ग्राम सुरक्षा योजना एक गजब का ऑप्शन हो सकती है, जिसमें कम रिस्क के साथ आपको काफी अधिक रिटर्न मिल सकता है। इस स्कीम के मुताबिक बोनस के अलावा बीमीत नामांकित देखा जाए तो 80 साल की आयु हासिल करने की बात करें तो निवेशक के नॉमिनी को मौक के बाद स्कीम का लाभ मिल जाता है।

इस स्कीम की पात्रता की बात करें तो इस स्कीम का लाभ 19 से 55 साल का कोई भी नागरिक उठा सकता है। जबकि इस स्कीम की बात करें तो इसमें कम मिनिमम 10 हजार रुपये से और मैक्सिमम 10 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं। इस सकीम का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या फिर वार्षिक रुप से कर सकते हैं।

इस योनजा में पॉलिसी धारक को प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिनों का समय मिलता है वहीं इसकी अवधि की बात करें तो ग्राहक पॉलिसी को पुनर्जीवित करता है तो इसके लिए लंबे प्रीमियम का भुगतान कर लाभ लिया जा सकता है। वहीं बीमा स्कीम की बात करें तो ये लोन सुविधा के साथ मिल रही है। जिसे पॉलिसी खरीदने के साथ 4 साल के बाद प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहक 3 सालों के बाद पॉलिसी को सरेंडर करने का विकल्प चुनकर लाभ ले सका है जबकि इस स्थिति के समय आपको कोई लाभ नहीं दिया जाना है पॉलिसी में सबसे खास बात बोनस होता है।

यहां पर चेक करें पूरी जानकारी

नॉमिनी के नाम के साथ दूसरे विवरण जैसे ईमेल ID और मोबाइल नंबर भी अपडेट करना है तो इस मामले में ग्राहकों इसके लिए निकटम डाकघर में कॉन्टैक्ट करने का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800 180 5232/155232 या ऑफिशियल वेबसाइट यानि www.postallifeinsurance.gov.in पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान

Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व

Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग