NPS: नौकरीपेशा के लोगों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ शानदार स्कीम का लाभ ले सकते हैं। सभी सोचते हैं कि बुढ़ापे के वक्त कैसे आत्मनिर्भर बना जा सकता है। इसलिए वह सैलरी के हिस्से को निवेश करने में लगे रहते हैं।
सरकार के द्वारा कई स्कीमों पर बंपर लाभ मिलता है। जिसमें लॉन्ग टर्म में शानदार फंट इकठ्ठा कर सकते हैं। सरकार की ऐसी ही एक गजब की स्कीम है जिसका नाम राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) है, जिसको रिटायर्मेंट के लिए सबसे शानदार स्कीम माना जा रहा है।
NPS को लंबे समय के लिए काफी सही माना जाता है। इस स्कीम में नौकरी में पैसा जमा किया जा सकता है जो कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन के तौर पर मिलना शुरु हो जाता है। NPS में जमा पैसे निवेशको की ओऱ से दो प्रकार से मिलना शुरु हो जाता है। पहला ये कि जमा राशि का भाग के बारे में, वहीं दूसरा भाग पेंशन को लेकर जमा रहता है। इस राशि से एन्युटी खरीदने का प्रोसेस मौजूद होती है। एन्युटी खरीदने को लेकर आप जितनी राशि छोड़ते हैं उतना आपको काफी लाभ मिल जाता है।
हर रोज सेविंग का मिलेगा लाभ
ये स्कीम सीधे तौर पर सरकार से संबंधिक होती है, और इस स्कीम में प्रत्येक माह 6 हजार रुपये निवेश के बाद 60 साल की आयु के बाद बात की जाए तो 50 हजार रुपये की पेंशन का लाभ मिल सकता है। इसका मतलब हर रोज 200 रुपये की सेविंग कर निवेश शुरु कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने को लेकर छूट का लाभ दिया जा सकता है।
कितनी मिल जाती है छूट
NPS खाताधारक को धारा 80C के मुताबिक 1.5 लाख रुपये तक और धारा 80C के तहत अतिरिक्त 50,000 रुपये तक की आयकर पर छूट का लाभ मिलता है। लेकिन एन्युटी से होने वाली इनकम में टैक्स का भुगतान करना होता है।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग