Microsoft layoffs: मंदी के दौर में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं इसी में एक और कंपनी शामिल है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) करीब 11,000 कर्मचारियों की छटनी करने की प्लांनिंग कर रही है। यूके के ब्रॉडकास्टर स्काई न्यूज के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प अपने कर्मचारियों की संख्या में 5 फीसदी की कटौती करने का विचार कर रही है। इसका अर्थ है कि कंपनी ने करीब 11 हजार काम करने वाले लोग हैं जिनको नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
इस सेक्शन के लोगों को खतरा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी छंटनी के नए दौर में इंजीनिरिंग डिवीजनों की संख्या में कटौती करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी नौकरी में कटौती धीमी मांग और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के चलते करेगी।
आपको बता दें कि पहले यह साल 2022 के अक्टूबर में बताया गया था कि Microsoft ने कई डिवीजनों में 1हजार से कम कर्मचारियों की छटनी की थी। उन कटौतियों ने सॉफ्टवेयर कंपनी के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के 1 फीसदी से भी कम को प्रभावित किया था। कंपनी ने जुलाई में कहा था कि कुछ छटनी हुआ है, लेकिन आने वाले वक्त में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी भी होगी। बता दें कि 30 जूव तक कंपनी के पास 2 लाख 21 हजार लोग फुल टाइम जॉब पर थे। इनमेें 1 लाख 22 हजार लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में और 99 हजार लोग अंतराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत थे।
जल्दी पढ़ें:- Whatsapp पर अनजाने नंबर से आने वाले मैसेज पर लगेगी लगाम, नहीं कर पाएगा कोई परेशान
Aadhaar Verification: आधार के पीछे का प्रिंट QR Code है बहुत जरुरी, कम लोग जानते हैं इसका महत्व
Income Tax Slab में अहम बदलाव, सरकार कर रही प्लानिंग