आदर्श पाल, कानपुर : नई दिल्ली: RBI RDG Scheme: अगर आप भी सिक्योर इनवेस्टमेेंट करना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है। जो कि आपके सुरक्षित निवेश लिए है। इस स्कीम के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की RBI Retail Direct scheme आपके लिए सुरक्षा के साथ-साथ जबरदस्त फायदा भी दे रही है।
RBI इस योजना के तहत निवेशकों को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में एक ही जगह पर निवेश करने की सुविधा भी दे रही है। जोकि आपको सुरक्षित पैसे के साथ-साथ तगड़ा मुनाफा भी दे रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि RBI के इस प्लान में खाता खोलने और उसके Management पर कोई चार्ज नहीं ले रही है।
मिलेगी ‘द आरबीआई रिटेल डायरेक्ट’ नाम की सुविधा
RBI के द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ जल्द ही उठाइए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक Account खोलना पडे़गा। जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नही है। इस Account को आप ऑनलाइन ही Open करा सकते हैं। Central bank ने कहा कि फुटकर निवेशक रिजर्व बैंक के पास RDG Account खोल सकते हैं। इसके payment gateway के लिए रजिस्टर्ड इनवेस्टर को भार सौपना होगा।
यह भी पढ़े : Paytm ने रेलवे टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च की Book Now Pay Later सुविधा, जानें डिटेल्स
गवर्नमेंट सिक्योरिटीज
गौरतलब है कि इस प्लान का सीधा उद्देश्य गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की पहुंच में सुधार लाना है। इसके साथ फुटकर निवेशक की Online पहुंच को बढ़या जाएगा। इसमें primary और secondary दोनों ही बाजार सम्मिलित हैं। RBI के मुताबिक इस योजना के तहत सिंगल और ज्वाइंट खाता खोला जा सकता है। और आप किसी फुटकर निवेशक के साथ अपना ज्वाइंट खाता खोल सकते हैं। लेकिन आपको इसके लिए पात्रता की कसौटी को आपको पूरा करना पड़ेगा।
आरडीजी अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आरबीआई रिटेल डायरेक्ट में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आप पैन, रुपी बैंक अकाउंट, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें।
- इसके बाद ऑनलाइन केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें।
- खाता खोलते समय केवाईसी नियमों का अवश्य पालन करें।
- इसके बाद केवाईसी वेरिफाइ करें।
- केवाईसी वेरिफाइ करने के बाद खाता खुल जाता है।
आरडीजी खाता से सरकारी सिक्योरिटीज में कर सकते है निवेश
आरडीजी खाता खुलने के बाद सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके लिए रिजर्व बैंक द्वारा लगाई गई बोलियों के माध्यम से सिक्योरिटीज या बॉन्ड खरीदे जाते हैं। इसकी खरीदारी के लिए यूपीआई या नेट बैंकिंग से पैसे जमा किए जाते हैं, रिटेल डायरेक्ट पोर्टल पर ही करेट अकाउंट का खाता बना होता है जिसमें यूपीआई या नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे जमा किए जाते हैं।
यह भी पढ़े : STP vs SIP: Systematic Transfer Plan क्या है? जानिए एसआईपी और एसटीपी में कौन आपके लिए बेहतर विकल्प
अकाउंट खोलने के जरूरी डाक्यूमेंट्स
इससे होने वाली ब्याज की कमाई को आपके खाते में ट्रांसफर की जाती है। रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट खोलने के लिए निवेशक से कोई फीस नहीं ली जाती है। बोली लगाने का भी कोई Charge नहीं लगता है लेकिन उसे UPI या नेट बैंकिंग से खरीदने का शुल्क चुकाना होता है। इससे जुड़ा सारा काम Clearing Corporation of India देखता है जिसे RBi ने जिम्मा दिया है।
ऑनलाइन पोर्टल सुविधा
RBI के इस स्कीम के द्वारा ऑनलाइल पोर्टल रजिस्टर्ड यूजर को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के प्राथमिकता के अलावा एनडीएस-ओएम तक पहुंच उपलब्ध कराएगा। एनडीएस-ओएम यानि सेकंडरी बाजार में गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में कारोबार के लिए आरबीआई की स्क्रीन आधारित इलेक्ट्रॉनिक ऑर्डर की प्रणाली को फौलो करना है।