HDFC Bank: आज के समय में शेयर बाजार के बारे में हर कोई जानता है कि यहां पैसा लगाने से पैसे बढ़ने में बहुत समय लगता है लेकिन कुछ ऐसी भी बैंके हैं जो इतना रिर्टन देती है कि ग्राहक सोच भी नहीं सकते हैं इस बात का जीता जागता उदाहरण HDFC बैंक है। इस बैंक ने एक लंबी अवधि के बाद ही सही लेकिन 1 लाख के बदले 2.66 करोड़ से अधिक रुपय दिये हैं। ये इतनी जल्दी नहीं होता इस में काफी वक्त लगता है। जिसने भी 22 साल पहले 1 लाख की शेयर खरीदी होगी आज वो करोड़पति होगा। एक लंबी अवधि तो लगता है लेकिन इसमें निवेशक को कुछ करना नहीं पड़ा। तो आईये जानते हैं इसके लिए क्या करना होता है।

HDFC Bank Return

कैसे बन गया करोड़पति-

बात तब की है जब HDFC बैंक की शुरुआत ही हुई थी। 1 जनवरी 1999 को HDFC बैंक का शेयर सिर्फ 5.52 रुपय था, लेकिन पिछले गुरुवार का ग्राफ देखें तो इसका एक शेयर प्राइस 1478रु. पर बंद हुआ था। यानी की इस दरमयान शेयर के प्राइस में 26,674.5 फीसदी का उछाल आया। इसी से अगर अंदाजा लगया जाए तो आज से 22 साल पहले जिसनें 1 लाख का शेयर खरीदा होगा उसका इस अवधि के दौरान 2.66 करोड़ का मुनाफा हुआ होगा। अगर सिर्फ 5 साल की अवधि को देखें तो इसका रिर्टन 107.52 फीसदी उछाल मारा है यानी की दोगुणे से भी ज्यादा। 

ये भी पढ़े: Paytm को लगा एक और बड़ा झटका? पहले RBI ने फिर इसने किया ऐसा

इतने रिर्टन देने वाली बैंक का इतिहास-

HDFC बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी बैंक है जिसका मुख्य ऑफिस मुंबई में है। इस बैंक की शुरुआत अगस्त 1994 में हुआ था. यह बैंक ग्राहक और संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजीकरण बैंक में से एक है। अप्रैल 2021 के हिसाब से पुंजीकरण के मामलें में दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक था। 

HDFC Bank Returns

कर्मचारियों की इस्थिति

इस बैंक में लगभग-लगभग 120,000 कर्मचारी काम करते हैं। जिसके कारण ये भारत का 15वां सबसे ज्यादा एम्प्लोयर भी है। वहीं इस बैंक के शेयर की पिछले 52 हफ्तों का डाटा देखें तो सबसे ज्यादा 1724 रु. और सबसे कम 1292रु तक गया है। लेकिन आपको बता दें कि काफी अनुमान लगया जा रहा है कि इस हैंक के शेयर के प्राइस काफी जल्द बढ़नें वाली है। ऐसे में अभी जो भी इसमें इनवेस्ट करेगा बाद में एक अच्छा मुनाफा पा सकता है।

ये भी पढ़े: Credit Card: क्या आप भी हैं Credit Card यूजर, ये जरुरी खबर है आपके लिए  

तब के हिसाब से अब कितना मिल सकता है रिर्टन-

HDFC बैंक के शेयर के बढ़ते रफतार को देख कर एक ब्रोकरेज फॉम ने 2050 रुपये तक का टारगेट प्राइस रखा है। अभी की बात करें तो शेयर की कीमत 1478 रुपये है तो 38-39 फीसदी तक का मुनाफा आराम से दे सकता है। इतना का मुनाफा आपको घर बेठे मिलेगा जो की किसी बैंक में या पोस्ट ऑफिस जा कर एफडी(FD) कराने से भी नहीं मिलेगा। लेकिन फिर भी यह एक शेयर बाजार है यहां कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता इसलिए पैसे लगाने से पहले अच्छे सी इसे जान लें।

HDFC Bank Share Price

क्या है बैंक के फाडनेंशियल रिजल्ट  

पिछले वर्ष की बात करें तो 31 दिसंबर 2021 के समाप्त तिमाही में HDFC  बैंक के शेयर में 18 फीसदी का उछाल के साथ 10,342 करोड़ रुपय का पुरा बचत हुआ। इस से पिछले साल इसी दरमियान बैंक को 8,758 रुपय का पुरा इजाफा हुआ था। बैंक की कुछ और हिस्सों की बात करें तो इनकम, NII(शुद्ध ब्याज आय) और बाकी सभी आय को मिला कर टोटल 12 फीसदी का इजाफा हुआ जो कि बढ़ कर 26,627 करोड़ रुपय हो गया है। 

ये भी पढ़े: Income Tax Saving Tips: माता-पिता की सेवा कर पा सकते हैं इन टैक्सों से छुटकारा, जानें पुरी बात

ये भी पढ़े: e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड के बारे में सुना बहुत है लेकिन इसका फायदा है? इस खबर में समझे विस्तार से