Rakesh Jhunjhunwala:स्टॉक मार्केट, एक ऐसी जगह है जहां हर रोड़पती लखपती से करोड़पति बन जाता है तो कोई करोड़पति से रोड़पती बन जाता है। स्टॉक मार्केट में आंकड़े पलक झपकते ही बदल जाते हैं इसीलिए कहा जाता है कि स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करना हर किसी के बस की बात नहीं और ना हि यह कोई बच्चों का खेल है।
लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसके किसी कंपनी के शेयर खरीदते या बेचते ही शेयर बजार में हलचल मच जाती है। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर यह शख्स किसी कंपनी के स्टॉक को खरीद ले तो समझ जाइए कि वह कंपनी मुनाफे के सारे रिकॉर्ड बना देगी।
ऐसा भी कहा जाता है कि यह शख्स जिस कंपनी के शेयर खरीद लेता है या उस कंपनी के शेयर बेच लेता है तो उस कंपनी के शेयर की वेल्यू बढ़ जाती है। ये शख्सियत कोई और नही खुद शेयर मार्केट के किंग कहे जाने वाले. भारत के वॉरेन बफेट के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला हैं।
ये भी पढ़े: Income Tax Saving Tips: माता-पिता की सेवा कर पा सकते हैं इन टैक्सों से छुटकारा, जानें पुरी बात
बिगबुल(Big Bull) मारवाड़ी परिवार में जन्में
राकेश झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्कट (Indian Stock Market) का किंग कहा जाता है। इनको भारत का ‘वारेन बफे’ भी कहा जाता है। स्टॉक मार्कट में उन्हें कईं लोग अपना आदर्श और निवेशक गुरु मानते हैं। 5 जुलाई 1960 को जन्में राकेश झुनझुनवाला मुंबई के एक मारवाडी परिवार से ताल्लुख रखते हैं।
राकेश झुनझुनवाला के पिता भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी थे और वे अपना पैसा शेयर मार्केट में इनवेस्त करते थे। वे अपने दोस्तों से अक्सर शेयर बाजार के बारे में चर्चा करते थे और बिगबुल भी उनकी सारी बातें सुमा करते थे। एक दिन राकेश ने अपने पिता से पूछा कि स्टॉक मार्कट में शेयर के भाव में ऊतार-चढ़ाव कैसेे होता है फिर उनके पिता ने राकेश को अखबार पढ़ने की सलाह दी।
यह स्टॉक मार्केट के बारे में उनके लिए पहला पाठ था। इसके बाद राकेश ने ICAI से CA के लिए आवेदन किया। CA की पढ़ाई करने के बाद पिता से स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए पैसे मांगे तो उनके पिता ने साफ तौर पर मना कर दिया, इसके बाद उन्होंने दोस्तों से पैस मांगे तो दोस्तों ने भी मना कर दिया। पिता और दोस्तों के लाख मना करने के पर भी राकेश नहीं माने और अपने पास जमा किए पांच हजार रुपये से शेयर खरीद कर उन पैसों को शेयर बाजार में इनवेस्ट कर दिए।
ये भी पढ़े: Gold Loan: गोल्ड लोन के बारे में काफी सुना है लेकिन पता नहीं है की कैसे लेना है तो यह खबर आपके लिए है-
Tata Tea के शेयर में लगाए थे पैसे
राकेश झुनझुनवाला ने सबसे पहले टाटा टी में पैसे इनवेस्ट किए थे। वर्ष 1985 में उन्होंने सबसे पहले टाटा टी के शेयर खरीदे थे। उन्होंने उस दौरान टाटा का एक शेयर 43 रुपये में खरीदा था। वर्ष 1986 में झुनझुनवाला ने सिर्फ एक साल में टाटा टी के अपने पांच हजार शेयर बेचकर 5 लाख का मुनाफा कमाया। उन्होंने जो शेयर 43 रुपये में खरीदा था उसे 143 रुपये में बेचा था।
ये भी पढ़े: Paytm को लगा एक और बड़ा झटका? पहले RBI ने फिर इसने किया ऐसा
राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 30 सालों की कड़ी मेहनत और अपनी समझ और सूझ बूझ से 5000 रुपये को 5 हजार करोड़ में बदल डाला। हजारों करोड़ की संपत्ती होने के कारण फोर्बस मैगजीन ने राकेश झुनझुनाला को वर्ष 2002 में भारत के 50 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची जगह दी।
फोर्बस मैगजीन (Forbes) की लिस्ट में नाम आने के बाद राकेश झुनझुनवाला के पिता ने उन्हें फोन करके बुलाया और राकेश को अपने पास बुलाया और कहा कि आज मुझे तुम पर गर्व है। मैं इस बात के लिए खुश हूं कि आज तुम इतने अमीर हो गए हो और करोड़ो डॉलर के मालिक हो गए हो।
राकेश झुनझुनवाला अमीर होने पर एक बात कहते हैं कि पैसा लोगों की जरूरत है, लोकिन पेैसा सबकुछ नहीं है, स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपकी समझ और धीरज आति आवश्यक है।
ये भी पढ़े: HDFC Bank: इस बैंक को जिसने 1 लाख दिया आज वो है 2.66 करोड़ का मालिक, अभी भी है मौका?
ये भी पढ़े: Credit Card: क्या आप भी हैं Credit Card यूजर, ये जरुरी खबर है आपके लिए