RBI Rate Impact On Stock Market: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस हफ्ते फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है। इससे लोगों को काफी जोरदार झटका लगा है। MPC की बैठक के बाद सुबह 10 बजे गवर्नर शक्तिकांत दास ने Repo Rate में 35 बेसिस प्वाइंट या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसका सीधा प्रभाव भारतीय शेयर मार्केट में देखने को मिला और इसके बाद सेंसेक्स 200 अंक से अधिक नीचे गिरा है।
रेपो रेट के बढ़ने पर सेंसेक्स 200 अंक गिरा: RBI Rate Impact On Stock Market
आपको बता दें कि इस सप्ताह के तीसेर दिन बुधवार को स्टॉक मार्केट ने धीमी शुरुआत की थी। Sensex मामूली 11 अंको की गिरावट के साथ 62,615 के स्तर पर और Nifty 4 डिजिट गिरकर 18,638 के लेवल पर खुला हुआ था। लेकिन जैसे ही RBI के द्वारा रेपो रेट को बढ़ाने का ऐलान किया तो कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 210.09 या 0.34 फीसदी कम होकर 62,416 के लेवल पर आ गया।
जबकि कारोबार के बढ़ने के साथ ही इस अचानक की आई गिरावट में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है, और मीडिया रिपोर्ट की माने तो BSC का Sensex 123.32 डिजिट कम होने के साथ ही 62,503.04 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर मार्केट में तेजी:
Sensex के साथ ही मार्केट के दूसरे इंडेक्स निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है। Nifty 50 में अधिक गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी 18,593.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि शेयर मार्केट में बीते दिनों की शानदार रौनक के बाद बीते तीन दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी सेंसेक्स 208 ईकाई की गिरावट के साथ 62,626 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 58 डिजिट की गिरावट लेते हुए 18,642 अंकों पर बंद हुआ था।
मई 2022 से बढ़ा रेपो रेट:
गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने उच्च मंहगाई (Inflation) को रोकने के लिए रेपो रेट में मई मई 2022 के बाद से लगातार 5वीं बार इजाफा हुआ है। इससे पहले हुए इजाफे पर नजर ड़ालें तो मई में 0.40 फीसदी, जून में 0.50 फीसदी अगस्त में 0.50 फसदी और सितंबर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। कुल मिलाकर 2022 में अब तक नीतिगत दरें 2.25 प्रतिशत बढ़ गई है और Repo Rate 6.25 फीसदी के स्तर पर आ गया है।
मंहगाई से रहेगी जंग:
Repo Rate में इजाफे का ऐलान करते हुए RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shakti Kant Das) ने कहा कि महंगाई से जंग लगातार जारी रहेगी और हमने Inflation Rate को निर्धारित लक्ष्य 6 प्रतिशत से कम लाने का टारगेट सेट किया है। इसके अलावा ही गवर्नर ने कहा कि FY23 के लिए CPI Inflation का पुर्वानुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है। वहीं आने वाले 12 महीनों में देश में Inflation Rate 4 फीसीद से ऊपर रहने की उम्मीद जताई है।
जरुर पढ़ें:- RBI गवर्नर ने UPI यूजर्स को दी खुशखबरी, सुनकर खुशी से झूम जाएंगे आप
रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट, जानिए यह आसान तरीका
इनवेस्टरों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी ये कंपनी, लगा 10 फीसदी अपर सर्किट