IRCTC Confirm Ticket Booking: रेलवे से यात्रा करने वालों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना काफी कठिन हो जाता है। जबकि कुछ यात्री तत्काल में कंफर्म टिकट की बुकिंग की योजना करते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों की शिकायत रहती है कि तत्काल में जबतक सभी जानकारियां भरी जाती हैं तबतक सभी टिकट बुक हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है।

रेलवे की तरफ से एक ऐसी सुविधा (Railway New Feature) दी जाती है। जिसकी सहायता से आपको तत्काल में भी कंफर्म टिकट मिल जाएगा। तत्काल में कंफर्म टिकट की बुकिंग आप रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर (Ticket Counter) या फिर IRCTC की साइट से लॉगइन करके कर सकते हैं।

रेलवे की तरफ से दी जाती है सहुलियत: IRCTC Confirm Ticket Booking

ऑनलाइन टिकट बुक (Online Ticket Booking) करने वाले यात्रियों की शिकायत रहती है। कि वे कंफर्म टिकट बुक करने के लिए जैसे ही पेमेंट तक पहुंचते हैं। पूरी सीट फुल हो जाती हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे की तरफ से मास्टर लिस्ट फीचर (Railway Master List) की सहुलियत दी जाती है। इसका अर्थ है कि आप पहले से ही अपनी जानकारी जैसे कि नाम, नंबर, आयु और एड्रेस आदि फिल कर रख लेते हैं, और जैसे ही तत्काल बुकिंग के लिए विंडो खोली होती है। यात्री की मास्टर लिस्ट सलेक्ट कर भुगतान कर देते हैं। इसके बाद आपको कंफर्म टिकट मिल जाता है।

मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल कैसे करें:

इस फीचर के उपयोग के लिए सबसे पहले आपको अपने IRCTC में लॉगइन करना होगा। इसके बाद साइट पर लॉगिन करने के बाद आपको ‘My Account’ सेक्शन में ‘माई प्रोफाइल’ ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद ‘Add/ Modify Master List’ को सेलेक्ट करें। इसके बाद यात्री को पूरी डिटेल फिल करनी होगी, और सेव कर दें।

इसके बाद फिर से तत्काल टिकट को बुक करने जार रहे हैं तो सेव किए गए पैसेंजर की डिटेल को चुनें और आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस आसान प्रोसेस से आपका समय बचता है और कंफर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- इनवेस्टरों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी ये कंपनी, लगा 10 फीसदी अपर सर्किट

Credit Card लेने के बाद कभी न करें ये 4 गलतियां, नहीं तो बढ़ेगा कर्ज!

बिना गारंटी लोन दे रही है सरकार, समय पर देने पर आगे 5 गुना तक मिलेगा पैसा!