Mutual Fund Investment Trends: आज के समय इंवेस्टमेंट (Investment) सेविंग करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है इसके द्वारा आप अच्छी खासी कमाई के साथ बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। देश में निवेश करने के कई सारे माध्यम मौजूद हैं। जबकि भारत की महिलाओं की बात करें तो उनमें इनवेस्ट को लेकर अलग-अलग तरह के रुझान देखे जा सकते हैं। DSP Mutual Fund ने अपनी कंपनी 2022 विनवेस्टर पल्स की रिपोर्ट जारी कर बताया कि इसमें निवेश के पैटर्न और निवेश से जुड़े फैसले लेने वाले कारणों के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है। एक कार्यक्रम में DSP Mutual Fund मैनेजर्स की वाइस चेयरपर्सन अदिति कोठारी देसाई ने इन सर्वे के निष्कर्षों के बारे में बताया है।

ये भी पढ़ें:- Ration Card बनवाने के लिए नहीं लगागा समय, कुछ ही घंटे में मिल जाएगा राशन कार्ड, शुरु हुई ये धांसू सर्व‍िस

बढ़ती गैस की कीमतों को लेकर वित्तमंत्री सीतारमण ने दी बड़ी जानकारी, लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

DSP का सर्वे: Mutual Fund Investment Trends

DSP के सर्वे में 10 शहरों से करीब 4625 महिलाओं और पुरुषों को शामिल किया गया, इस प्रतियोगिता में वे लोग शामिल हुए थे जो लोग इस समय कगाम कर रहे हैं। कम से कम 2 साल तक का काम कर चुके हैं। इनमें विवाहित, अविवाहित और ऐसे विवाहित लोग जिनके बच्चे भी हो चुके हैं, उनकों शामिल किया गया था।

निर्णय लेने में पुरुष ज्यादा स्वतंतत्र:

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में कई सारी बातों का खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पता चला है कि निवेश के फैसले लेते समय पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा फ्री होते हैं। सर्वे में आए 40 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वे अपने निवेश के फैसले खुद लेते हैं। यानि कि पेशेवर सलाहकारों या किसी औऱ से परामर्श किए बिना वो फैसले लेते हैं। लेकिन महिलाओं के मामले में ऐसा कुछ नहीं है।

महिलाएं लेती है सलाह

सर्वे में यह खुलासा हुआ कि महिलाएं इनवेस्टमेंट (women investment) करते समय काफी सोच विचार करती हैं। सर्वे में सिर्फ 26 फीसदी महिलाओ ने बताया कि उन्होंने निवेश के लिए फैसले स्वंय लिए हैं। वहीं सर्वे में शामिल 67 फसदी महिलाओं ने कहा कि उन्होंने निवेश संबंधी फैसले लेते समय अपने जीवन साथी से सलाह मशविरा किया है। जबकि पुरुषों में सिर्फ 48 प्रतिशत पुरुष ने अपने पार्टनर से निवेश के सलाह ली थी। ऐसे में सर्वे के अनुसार, भारत में अधिकतर महिलाएं अपने पार्टनर से सलाह लेकर ही निवेश से जुड़ा काम करती है।

निवेश करने का परिचय:

दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं को निवेश से परिचित कराने में उनके पिता 12 फीसदी की तुलना में पतियों 21 फीसदी ने बड़ा रोल अदा किया है। वहीं निवेश टारगेट के सवाल पर ज्यादा महिलाओं ने टॉप निवेश करने के टार्गेट के रुप में अपने बच्चे की शिक्षा प्रदान करने का ऑव्शन चुना जबकि ज्यादा पुरुषों ने Debt Free रहने के लिए पर्याप्त होने की बात कही है Debt Free में पुरुषों के लिए 38 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत नतीजा सामने आया है। वहीं शुरुआत के लक्ष्यों के रुप में खुद का बिजनेस करने के मामले में 26 प्रतिशत पुरुष और 23 प्रतिशत महिलाएं थी।

जरुर पढ़ें:- Gas Cylinder Booking पर Paytm दे रहा 1,000 रुपये का कैशबैक, जानिए पूरा प्रोसेस

Ration Card बनवाने के लिए नहीं लगागा समय, कुछ ही घंटे में मिल जाएगा राशन कार्ड, शुरु हुई ये धांसू सर्व‍िस

इस तरीके से करें नोट की सेलिंग, सीछे आपके खाते में आएगा कमाई का पैसा!