Ration Card Rules: अगर आप राशन कार्ड धारक है तो सरकार की ओर से मिल रहे सरकारी राशन के हकदार हैं। लेकिन ऐसे में आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो इसे बनवाना काफी कठिन हो जाता है। जबकि सरकार की ओर से इसे बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। हकीकत यह है कि इसे बनवाना इतना आसान नहीं है इसको बनवाने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं, यही कारण है कि इसे बनवाने के लिए ऑफिस में दलाल लोग भी काफी सक्रिय रहते हैं, और इसको बनवाने के रुप मं पैसे की मांग करते हैं।
अधिकारियों के लगाने पड़ते हैं चक्कर: Ration Card Rules
अगर आप राशन कार्ड को बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर सबसे महत्वपूर्ण है। जी हां बिल्कुल इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। एक ही दिन में राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज लाना जरुरी है। उत्तराखंड में लोगों की शिकायतों को देखते हुए यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
कुछ ही घंटे में मिल जाएगा राशन कार्ड
आपको बता दें कि अभी तक लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे। लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए नई व्यवस्था शुरु की गई है। अप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही सभी कागजात सबमिट कर कुछ ही घंटों की जांट कर राशन कार्ड दे दिया जाएगा। कागजों में किसी भी तरह की कमी होने पर उसमें सुधार करके अगले दिन तक राशन कार्ड बना दिया जाएगा।
राशन कार्ड के बनने के बाद आप सरकार के द्वारा दी जा रही योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में सरकार सस्ते में राशन मुहैया कर रही है। आपको बता दें कि राशन कार्ड बनवाने वालों की लंबी लाइन होने के कारण सिस्टम को बीते कुछ दिनों में ऑनलाइन भी किया गया है। जबकि जागरुकता के अभाव में ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने का अनुपात काफी कम है। राशन कार्ड बनवाने के कुछ ही दिन बाद ही आप राशन लेना शुरु कर सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- इस तरीके से करें नोट की सेलिंग, सीछे आपके खाते में आएगा कमाई का पैसा!
अगर बनना चाहते हैं अमीर तो कर लें ये छोटा सा काम, कभी हाथ फैलाने की नहीं पड़ेगी जरुरत?
Paytm share होल्डरों के लिए बड़ी खबर, कंपनी करेगी शेयर का बायबैक!