Business Idea: भारत में सरकार ने प्लास्टिक यूज और निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें चाकू से लेकर प्लास्टिक का थैला सब बैन कर दिया है। पॉलिथीन के बैन के बाद पैकिंग के लिए विकल्प के तौर पर कॉर्टन का काफी उपयोग किया जा रहा है। जबकि कॉर्टन का उपयोग इससे पहले भी होता था। लेकिन प्लास्टिक पॉलिथीन के बैन के बाद इसकी मांग काफी बढ़ गई है। यदि आप (Business Idea) हाल ही बिजनेस करना चाहते हैं तो कार्टन का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। जिस प्रकार ऑनलाइन तरीके की शॉपिंग बढ़ रही है उस कारण से कार्टन के बिजनेस में काफी सफलता मिलने के संभावनाएं हैं दरअसल ऑनलाइन प्रोडेक्ट को सेल करने के लिए जिस पैकिंग का इस्तेमाल होता है वह कार्टन है। सेलर जमकर डिलीवरी भी कर रहे हैं।

कार्टन बॉक्स की बढ़ी मांग:Business Idea

आपको बता दें कि प्रोडक्ट की ऑनलाइन डिलीवरी के कारण देश में कार्टन से बने बॉक्स का उपयोग काफी बढ़ गया है जिसमें जूते से लेकर कांच के आइटम, मोबाइल, टीवी, ग्रॉसरी का सामन सब गत्ते से बने बॉक्स का उपयोग किया जा रहा है। इस कारण से कार्टन के बिजनेस आपके सफल होने के चांस काफी अधिक हैं। कई कंपनियां अपने सामान की डिलीवरी के लिए खास प्रकार के कार्चन का उपयोग करती हैं।

बिजनेस के लिए आप यह काम करना चाहते हैं तो इसके उत्पादन के लिए जानकारी होना आवश्यक है जो कि आपको हासिल करनी होगी। अगर आप चाहें तो इस कारोबार को करने से पहले इसकी सेल का प्रोसेस क्या है इस बारे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग से कोर्स कर इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

कच्चे माल की आवश्यकता:Business Idea

गत्ते के बॉक्स को बनाने के लिए पहले क्राफ्ट पेपर का उपयोग किया जाता है। इसमें आप जितना अच्छा क्राफ्ट पेपर का उपयोग करते हैं आप उतने ही अच्छे ही और शानदार डिब्बे बना पाएंगे। इसके साथ ही आपको पीले रंग की स्ट्रॉबोर्ड, सिलाई तार और गोंद की आवश्यकता पड़ेगी। आपको इस बिजनेस की नीव रखने के लिए सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, शीट चिपकाने वाली मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट, शीट प्रेसिंग मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर आदि मशीनों की आवश्यकता पडे़गी।

कितना होगा खर्च?

अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको करीब 5,500 स्क्वायर फीट की जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आपके पास जमीन है तो खरीदने की जरुरत नही है और पैसे खर्च से बचेगें। यदि आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन से बड़े लेवल पर बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको करीब 20 लाख रुपये का निवेश करना होगा, इसके अलावा फुली-ऑटोमैटिक मशीन खरीदने करीब 50 लाख रुपये की लागत लगानी होगी।

आपको बता दें कि सेटअप बनाने के लिए आपको अपने आस-पास पैकेजिंग एजेंसी में संपर्क बनाना होगा और उनकों बॉक्स के सैपल को भी दिखाना होगा। इस प्रकार उनसे इजाजत लेकर बिजनेस की शुरुआता कर सकते हैं। आने वाले वक्त में बॉक्स की डिमांड और ज्यादा बढने वाली है। क्यों कि ऑनलाइन बजार का काफी तेती से विस्तार हो रहा है।

कितनी होगी कमाई?

वहीं इस प्रोडक्ट में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इसमें आपको शानदार सप्लाई चेन को बनाना होगा। इससे आप बेहतर कमाई कर सकते हैं। इस कारोबार में प्रॉफिट काफी अच्छा होता है। और इसकी डिमांड भी काफी अधिक है। अगर आप अच्छा प्रचार व प्रमोशन कर लते हैं तो प्रति माह आप आसानी से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

सरकार भी देती हैं मदद:

देश में किसी भी बिजनेस को करने के लिए श्यूटेबल बिजनेस रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है। आप इस कारोबार के लिए MSME रजिस्ट्रेशन या इसके बिजनेस रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे आपको सरकार भी मदद करेगी। बता दें कि आपको मुद्रा योजना के द्वारा आसान ब्याज दर से सरकार से लोन ले सकते हैं।

जरुर पढ़े:- 1 अक्टूबर 2022 से बदल जाएगा Online Payment का तरीका, जानिएं क्या होगा यह नए नियम

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सरकार ने मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी और किया इजाफा, अब इतना मिलेगा DA

आखिर बैंक और कंपनियां क्यों करती हैं CANCELLED CHEQUE की मांग? इसका कहां होता है उपयोग