Cancelled Cheque: आज के मौजूदा डिजिटल दौर में जब मोबाइल फोन से बस कुछ क्लिक में पैसे एक एकाउंट से दूसरे खाते में ट्रांसफर हो रहे है तो बैंकिंग के कई काम ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही हो रहे हैं। इस कारण से बैंक जाने की आवश्यकता नही पड़ती है। लेकिन डिजिटलीकरण से तमाम बडलाव के बीच कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की परंपरा बरकरार है आज भी बैंक या बीमा कंपनियां अपने उपभोग्ताओं से कैंसिल चेक की मांग करती हैं। कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो कि ग्राहकों से कैंसिल चेक की मांग करती हैं। तो इस प्रकार ऐसा सवाल उठता है कि आखिर कैंसिल चेक की मांग क्यों की जाती है।

कंपनियों की कैंसिल चेक की आवश्यकता क्यों पडती है?Cancelled Cheque

जब आप किसी को कैंसिल चेक देते हैं तो उसपर साइन करने की आवश्यकता नही होती है। केवल चेक पर कैंसिल लिख कर देना होता है। इतने भर से ही काम हो जाता है। इसके साथ चेक पर क्रॉस का निशान भी बना सकते हैं। कंपनियां या बैंक कैंसिल चेक उपभोग्ताओं के खाते को वेरिफाई करने के लिए करती हैं।

चेक से मिलती है ये जानकारी:Cancelled Cheque

आपको बता दें कि कैंसिल चेक का और कोई मतलब नही होता है बस इसका मतलब हैं कि आपका खाता उस बैंक में मौजूद है। चेक पर आपका नाम हो सकता है और नही भी हो सकता है। चेक के ऊपर आपका बैंक का खाता नंबर लिखा होता है। इसके साथ बैंक का आईएफसी कोड भी लिखा होता है। इससे बैंक या कंपनियां आपके खाते को वैरिफाई कर लेती हैं। क्योंकि कैंसिल चेक पर भी आपके खाते से जुड़े तमाम डिटेल्स लिखे होते हैं। इन डिटेल के कारण इसको किसी को भी नही देना चाहिए।

कैंसिल चेक से निकल क्या निकल सकता है?

कैंसिल चेक से कोई आपके अकाउंट से पैसों को नही निकाल सकते हैं। इसका उपयोग केवल आपके खाते को वेरिफाई करने के लिए ही किया जाता है। कैंसिल चेक जब किसी को दिया जाता है, तो इसके बीच में कैंसिल लिख दिया जाता है। जिसके बाद कोई भी इसका गलत तरीके से उपयोग नही कर सकता है।

इसकी जरुरत क्यों पडती है?

वहीं जब आप कोई फाइनेंसियल वर्क करते हैं तो कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है। जैसे जब आप कार के लिए लोन, होम लोन या फिर पर्सनल लोन लेने जाएंगे तो उस दौरान बैंक कैंसिल चेक की डिमांड करता है। और जब आप प्रोविडेंट फंड से ऑनलाइन तरीके से पैसा निकालते हैं तो इसकी जरुरत पड़ती है। म्यूचुअल फंड में निवेश के समय भी कैंसिल चैंंक की मांग की जाती है।

जानकारी के लिए बता दें कि कैंसिल चेक के लिए ब्लैक इंक या फिर ब्लू इंक वाले पेन का ही उपयोग करना चाहिए। किसी और कलर वाले पेन से स्याही का उपयोग चेक को कैंसिल करने के लिए नही करना चाहिए।

कैंसिल चेक की जरुरत कब पड़ती है?

  1. ईपीएफ का पैसा निकालने के लिए
  2. डीमैट खाता खुलवाने के लिए
  3. बैंक से लोन पाने के लिए
  4. बैंक में केवाईसी कराने के लिए
  5. ईएमआई भरने के लिए
  6. म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए
  7. बीमा खरीदने के लिए

जरुर पढ़े:- करोड़ो लोग ले रहे हैं इस सरकारी स्कीम का फायदा, सरकार दे रही है फ्री इलाज, जानिएं कौन उठा सकता है लाभ

मौका! 1 अक्टूबर तक इस सरकारी स्कीम का उठाएं लाभ, होने जा रहे हैं ये बदलाव, जल्दी पढ़े डिटेल

सालों साल तक रहेगा बिजली के बिल से छुटकारा, बस करें ये काम, सरकार दे रही है पैसा