LIC Policy Surrender Rule: अमूमन देश के सभी लोगों को LIC जीवन बीमा पर भरोसा रखते हैं। जिसेस कि लोगो बेफिक्र होकर बीमा में ढेर सारा पैसा लगाने के लिए आगे रहते हैं। ये सारा पैसा लोग अपने औऱ अपने परिवार के लिए करते हैं। जिससे कि ढेर सारा पैसा का सके। क्या आप LIC की सरेंडर पॉलिसी के बारे में जानते हैं। अगर नहीं, तो जान लीजिए। अगर आपने एलआईसी की पॉलसी खरीदी है तो इससे जुड़े नियमों के बारे में जानना बेहद जरुरी है।

ऐसे भी लोग हैं जो एलआईसी में निवेश कर ढेर सारा पैसा कमाते हैं लेकिन इसके नियमों के बारे में नहीं जानते हैं। बता दें कि इन नियमों को ना जानने से आपको काफी बड़ा घाटा हो सकता है। तो ऐसे में कुछ ऐसे नियमों को जान लें। जो कि आप काफी मुनाफा दे सकते हैं। अगर आपने कोई पॉलिसी ले रखी है और सरेंडर करना चाहते हैं तो LIC Policy Surrender नियम के बारे में बताते हैं।

LIC Policy कई कारणों से सरेंडर की जाती है इसमें कई बार लोग बिना समझे ही पॉलिसी ले लेते हैं। उसके बाद लोगों के लगता है कि पॉलिसी किसी काम ककी नहीं है। तो वो इस पॉलिसी को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, और प्रीमीयम कम ही भरते हैं, और LIC Policy को सरेंडर (Surrender LIC Policy) करने के बारे में सोचने लगते हैं। इसके साथ कम लाभ कमाने और इमरजेंसी के समय भी पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है।

Surrender LIC Policy करने के Rule:

बता दें कि अगर आप मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं तो इस पॉलिसी की वैल्यू कम कर दी जाती है। वहीं अगर आपने रेगुलर पॉलिसी ली है। तो आपको वैल्यू 3 साल तक प्रीमियम का पेमेंट कम कर दी जाएगी। लेकिन अगर आप तीन साल पहले की पॉलिसी को सरेंडर करते हैं तो कोई भी वैल्यू नहीं दिया जाता है।

LIC Policy को सरेंडर करने पर आपको Surrender LIC Policy के नियमों के आधार पर सेरंडर वैल्यू मिलती है। इसका अर्थ है कि पॉलिसी बंद करने या एलआईसी से पैस वापस लेने का निर्णय लेते हैं आपको पॉलिसी के वैल्यू के आधार पर पैसा मिलता है। उसे सरेंडर वैल्यू कहा जाता है। अगर आपने पूरे 3 साल तक पॉलिसी का प्रीमियम जमा किया है तो आपको सरेंडर वैल्यू मिल जाएगी।

पॉलिसी को सरेंडर करने के लिए सरेंडर फॉर्म और NFT को भरने की जरुरत होती है। इन फॉर्मों के साथ आपको अपने पैन कार्ड की कॉपी औऱ पॉलिसी के कागजों को लगाना पड़ता है, और एक लेटर देना होता है कि आप पलिसी को क्यो छोड़ रहे हैं।

Surrender LIC Policy के लिए जरुरी दस्तावेज:

मूल आईडी प्रमाण जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड
एलआईसी पॉलिसी सरेंडर फॉर्म नंबर 5074
एलआईसी का एनईएफटी फॉर्म
बैंक खाता डिटेल
ऑरिजिनल पॉलिसी बांड दस्तावेज़

जरुर पढ़ें:-

जरुर पढ़ें:- Airtel का धांसू प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, जानें पूरी डिटेल

धमाकेदार ऑफर! Paytm दे रहा 100% कैशबैंक, महीने भर की बिजली होगी मुफ्त, जानिए कैसे

सरकार के मिला तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा! अब सस्ता ले पाएंगे पेट्रोल डीजल