Gold Price Today: पूरे देश में शादियों में सीजन चल रहा है। जिससे हर जगह मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर खास आपके लिए है। इस खबर को पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर खुशी नजर आ जाएगी। इसके बाद ग्राहकों के चेहरें पर चमक नजर आ रही है।

आपको बता दें कि सोना अपनी अधिकतम कीतम से करीब 42,00 रुपये कम में सेल हो रहा है। इसकी खरीदारी कर मौके का लाभ ले सकते हैं। अगर आपने अभी गोल्ड की खरीददारी नहीं की तो बाद में रोना पड़ सकता है। राष्ट्रीय दिल्ली में गोल्ड की कीमत 405 रुपये इजाफा कर 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बीते कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमत 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी।

जानकारी के लिए बतादें कि राजधानी दिल्ली औऱ लखनऊ औऱ मुंबई में सोने की खरीद करने के लिए खरीददारों की भीड लगी हुई है ऐसा कहा जा रहा है कि यह सब शादियो के सीजन होने के कारण हो रहा है।

सोने की शुद्धता पहचांने: Gold Price Today

ISO ने सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉल मार्क दिए हैं। जिसमें 24 कैरेट वाली गोल्ड की ज्वैलरी पर 999, 23 कैरेट वाली पर 958, 22 कैरेट वाली पर 916, 21 कैरेट वाली पर 875 और 18 कैरेट वाली पर 750 लिखावट होती है। ज्यादातर गोल्ड 22 कैरेट में मिलता है। जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड में ज्यादा शुद्धता होती है। लेकिन ज्वैलरी और आभूषण के लिए दुकानदार 22 कैरेट वाले गोल्ड का उपयोग करते हैं।

मिस्ड कॉल से कैसे जानें रेट:

आपको बता दें कि 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले सोने की फुटकर रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, कुछ ही दे में मैसेज के द्वारा सोने के रेट के बारे में जान जाएंगे। इसके साथ लगातार अपडेट को जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com जैसी साइट पर जान सकते हैं।

हॉल मार्क पर दें ध्यान:

सोने की खरीददारी करते समय जरुर ध्यान दें कि उसकी क्वालिटी कैसी हैं। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदें, हॉलमार्क सरकारी मानक है। जिसको BSI ने निर्धारित किया है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक पर काम करती है।

जरुर पढ़ें:- Airtel का धांसू प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, जानें पूरी डिटेल

धमाकेदार ऑफर! Paytm दे रहा 100% कैशबैंक, महीने भर की बिजली होगी मुफ्त, जानिए कैसे

सरकार के मिला तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा! अब सस्ता ले पाएंगे पेट्रोल डीजल