Free Ration: कोरोना महामारी के समय पूरे देश में हाहाकार मच गई थी। जिससे लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। यहीं नहीं लोगों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ था। जिससे सभी लोगों का बजट बिगड़ गया था। लॉकडाउन होने के बाद लाखों लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया था। जिससे सभी लोग परेशान दिख रहे थे।
इसके बाद केंद्र सरकार ने गरीबों की मदद के लिए फ्री राशन की व्यवस्था शुरु की थी। जिसके बाद लोगों को खाने की चीजें मुहैया कराई गई थी। इस स्कीम की शुरुआत सरकार ने 2020 में की थी। इस योजना में लोगों को मुफ्त में गेंहूं चावल और तेल आदि चीजों का वितरण करती थी। जिसका लाभ करीब 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है।
इस बीच सरकार ने राशन कार्डधारकोें को अपने फैसले से चौका दिया है। क्यों कि सरकार के द्वारा फ्री राशन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इसके बाद लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा रही है। लेकिन सरकार के द्वारा ऑफिशियल तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।
जानें कब तक मिलेगा मुफ्त राशन
बता दें कि मोदी सरकार मुफ्त में राशन दे रही हैं। जिसके लिए सरकार ने समय को बढ़ा दिया है। जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिया जाने वाला राशन दिसम्बर 2023 तक बिल्कुल फ्री में देने का फैसला लिया गया है। इसमें गेहूं, चावल व मोटा अनाज क्रमशः 2 रु, 3 रु, व 1 रुपये किलो के हिसाब से दिया जाएगा। जो कि बिल्कुल मुफ्त होगा।
फ्री राशन में मिलने वाली सुविधाएं
बता दें कि सरकार की ताजा रिपोर्टे के मुताबिक अंतोदय राशन कार्ड के लाभार्थियों को प्रति राशन कार्ड पर फ्री में 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल का लाभ दिया जाएगा। वहीं गृहस्थी राशन कार्ड लाभार्थियों को सभी सदस्यों के हिसाब से 3 किलो चावल व 2 किलो गेहूं का वितरण किया जाएगा।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे