Solar Plant Subsidy: इस समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है। आज के दौर में लोगों को सोच समझकर खर्च करना पड़ता है। आज हम एक ऐसी शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप हर महीने पैसों मिलेंगे। अगर इस योजना की बात करें तो केंद्र सरकार की मदद से भी सहायता (Solar Plant Subsidy) मिलनी शुरु होने जा रही है। इस स्कीम के तहत लोगों को अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगाना जरुरी हो जाता है। जिसकी सहायता से आपको काफी महंगी बिजली से आसानी से छुटकारा मिलता है। आप अपने घर की छत में सोलर पैनल लगाकर बिजली आसानी के साथ पैदा कर सकते हैें।
इस योजना में Solar Plant Subsidy से तुरंत उठाएं लाभ
बता दें कि केंद्र सरकार की सहायता से सोलर पैनल लगाने को लेकर जागरुक करना शुरु कर दिया है और केंद्र सरकार के द्वारा इसके लिए लोन और सब्सिडी भी दी जाती है। अपनी जरुरतों के मुताबिक सोलर पैनल लगवाकर लाभ ले सकते हैें। फिलहाल के लिए इस स्कीम की शुरुआत और कार्य बिहार सरकार के द्वारा शुरु कर दिया गया है।
राज्य सरकार के द्वारा लोगों को इसको लेकर काफी जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ इस पर काफी सब्सिडी भी दी जा रही है। राज्य सरकार लोगों की बात करें तो ऊर्जा संयंत्र स्थापित के साथ 65 फीसदी तक सब्सिडी (Solar Plant Subsidy) मिलने जा रही है। इन सौर ऊर्जा संयंत्र को लेकर बात करें तो क्षमता 3 किलोवाट तक की होने जा रही है। उच्च क्षमता वाले ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना है तो 45% सब्सिडी तक पहुंच जाएगी।
इन परिसरों में मिलेंगे इतने रुपये
1 किलोवाट रु. 46923
1 से 2 किलोवाट रुपये 43140
2 से 3 किलोवाट रुपये 42020
3 से 10 किलोवाट रुपये 40991
हाउसिंग सोसाइटी में मिलेंगे इतने हजार रुपये
1 किलोवाट 46923 रुपये
1 से 2 किलोवाट रुपये 43140
2 से 3 किलोवाट रु. 42020
3 से 10 किलोवाट रुपये 40991
10 से 100 किलोवाट रुपये 38236
100 से 500 किलोवाट रुपये 35886
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे