PF Balance Check: सरकार की तरफ से यह शानदार स्कीम चलाई रही है। जो कि EPF भी है। इस स्कीम के द्वारा नौकरीपेशा के लोगों की सेविंग को बढ़ाया जाता है। वहीं EPF खाते में लोगों को ब्याज भी दिया जाता है। आपको बता दें कि EPFO कंपनी कर्मचारी की सैलरी से कटौती कर PF खाते में पैसा जमा करता है। इस साल पीएफ खाते में निवेश करने पर ब्याज 8.1 फीसदी का है। EPFO के CBT के जरिए वित्त मंत्रालय की सलाह से प्रत्येक वर्ष PF की ब्याज का रेट तय किया जाता है। epfo की तरफ से इस साल जून में ब्याज दर का ऐलान किया गया था।
आपको बता दें कि खाता धारक एक बार पीएफ खाते ब्याज की राशि जमा होने के बाद खाते की राशि को देख सकता है। इसके साथ ही खाते में अब तकग कितनी राशि जमा हुई है। इसकी जांच भी की जा सकती है। बता दें कि PF Account में जमा राशि की जांच कई तरीकों से की जा सकती है। ऑनलाइन या फिर SMS के द्वारा PF खाते में जमा की गई रमक को चेक किया जा सकता है।
- ऐसे Check करें PF Account Balance
SMS के द्वारा अगर पीएफ खाते में जमा राशि को चेक करना चाहते हैं तो EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर SMS सेंड करना होगा।
इसके बाद अपनी भाषा का चयन करें।
भाषा के चयने के लिए कोड़ लिखकर सेंड करना होता है जेसे हिंदी के लिए HIN औऱ अंग्रेजी के लिए ENG, इस प्रकार सभी भाषाओं के अपने कोड़ होते हैं।
SMS को उस मोबाइल नंबर से भेजें, जो कि आपके UAN के साथ रजिस्टर्ड हो।
EPFO आपके आखिरी पीएफ का अंशनदान और KYC की सारी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के द्वारा भेजेगा।
जरुर पढ़ें:- Airtel का धांसू प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, जानें पूरी डिटेल
धमाकेदार ऑफर! Paytm दे रहा 100% कैशबैंक, महीने भर की बिजली होगी मुफ्त, जानिए कैसे
सरकार के मिला तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा! अब सस्ता ले पाएंगे पेट्रोल डीजल