gold price today: पूरे देश में शादियों में सीजन चल रहा है। जिससे हर जगह मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर खास आपके लिए है।बता दें कि सोना अपने अधिकतम कीमत से 42,000 रुपये सस्ते में सेल हो रहा है। जिसकी खरीदादरी कर आप पैसों की सेविंग कर सकते हैं।
सोने के ताजा भाव: gold price today
भारतीय सर्राफा मार्केट में गोल्ड के रेट आज भी स्थिर हैं। लेकिन कारोबारी उथलपुछल के बाद गोल्ड की कीमतें 10 दिनों के मुकाबले देखी जाएं तो आज 24 कैरेट वाले 8 ग्राम सोने की कीमत 168 रुपये ज्यादा दर्ज की गई है। 9 दिसंबर को इसका भाव 42,488 रुपये था जो कि आज 42,656 रुपये पर आ गया है।
इन तरह जानिए सोने का रेट:
22 कैरेट का सोना 1 ग्राम- 5,078 रुपये।
22 कैरेट का सोना 8 ग्राम- 40,624 रुपये।
24 कैरेट सोना 1 ग्राम- 5,332 रुपये।
24 कैरेट सोना 8 ग्राम- 42,656 रुपये।
यहां जानें चांदी का रेट:
बीते 10 दिन में चांदी के दाम में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि बीते दिनों से चांदी की कीमतों में स्थिरता दर्ज की जा रही है। वहीं जब पिछले 10 दिनों के मुकाबले देखा जाए तो आज चांदी की कीमत में 500 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मिस्ड कॉल से कैसे जानें दाम:
आपको बता दें कि 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले सोने की फुटकर रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, कुछ ही दे में मैसेज के द्वारा सोने के रेट के बारे में जान जाएंगे। इसके साथ लगातार अपडेट को जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com जैसी साइट पर जान सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- Airtel का धांसू प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, जानें पूरी डिटेल
धमाकेदार ऑफर! Paytm दे रहा 100% कैशबैंक, महीने भर की बिजली होगी मुफ्त, जानिए कैसे
सरकार के मिला तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा! अब सस्ता ले पाएंगे पेट्रोल डीजल