Swadhar Yojana: सरकार छात्रों को आगे बढाने के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं (Government Schemes) चला रही है। इन स्कीमों के तहत सरकार छात्रों को पढ़ाई की सहुलियत के साथ आर्थिक सहायता भी दी जाती है। इसी प्रकार एक स्कीम के लिए छात्रों के लिए शुरु की गई है जो छात्र के रहने और खाने पीने का खर्च उठाती है।

इस स्कीम के तहत छात्रों को 51,000 रुपये तक की सहायता दी जाती है। गरीब परिवार के स्टूडेंट को इस स्कीम का लाभ दिया जाता है। 51,000 रुपये की सहायता से छात्र अपने खर्च को कम कर सकते हैं, और कम पैसे में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। तो ऐसे में इस स्कीम का लाभ किसे और कब दिया जाता है।

जानिए क्या है स्वाधार योजना: Swadhar Yojana

इस स्कीम की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरु की गई है। इस योजना का उद्देश्य है कि कोई भी स्टूडेंट शिक्षा से वंचित न रहे। जबकि दूसरे शहर में पढ़ने वाले गरीब परिवार वाले बच्चों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरफ से सहुलियत दी जाती है, और रहने के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नही मिलती है तो इस योजना के द्वारा सुविधा प्राप्त कराई जाती है।

जानिए इस योजना का कौन उठा सकता है लाभ:

आपको बता दें कि आर्थिक रुप से कमजोर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं सरकार की इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, नव बौद्ध वर्ग के स्टूडेंट को मदद दी जाएगी, जिन्होंने कम से कम 10वीं तक की शिक्षा प्राप्त कर ली है। इसके बाद की पढ़ाई के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से स्वाधार योजना के तहत 51 हजार रुपये तक की राशि प्रदान की जाएगी।

परिवार की आय:

जो भी छात्र इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नही होनी चाहिए। और अगर 10वीं और 12 वीं के बाद किसी कोर्स के लिए एडमीशन लेते हैं तो कोर्स का समय 2 साल के अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ पिछली कक्षा में 60 फीसदी तक अंक प्राप्त हो, विकलांगता वालों के लिए 40 प्रतिशत तक अंक जरुरी है। इसके साथ महाराष्ट्र का निवासी छात्र का खुद का बैंक खाता होना जरुरी है।

जानिए योजना के लाभ:

सरकार के द्वारा बोर्डिंग सहुलियत के लिए 28 हजार रुपेय और लॉजिंग के लिए 15,000 रुपये और मेडिकल और इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए विद्यार्थियों को 5,000 रुपये का लाभ और दूसरे कोर्स के लिए भी 5,000 रुपये का लाभ देगी।

जानिए कैसे करें आवेदन:

  • अप्लीकेशन करने के लिए महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर जाकर योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको सारी डिटेल और आवश्यक कागजतों के साथ लगाकर समाज कल्याण कार्यालय में जमा कर दें।
  • इसके बाद अप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

जरूर दस्तावेज:

अगर आप इस स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास पहचान पत्र, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

जरुर पढ़ें:- Health Scheme: अब घर बैठे मुफ्त मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, सरकार की इस स्कीम का उठाएं लाभ

बेटियों के लिए 5 बेस्ट Sarkari Schemes, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं होगी टेंशन

LIC की मालामाल स्कीम! हर रोज करें 250 रुपये की बचत, मिलेगी 54 लाख तक की मोटी रकम, पढ़े डिटेल