Bank Loan Interest Rate Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद सभी बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दर में इजाफा कर दिया है जो कि लोन प्राप्त कर्ता के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। हाल ही में ICICI, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने अपने उपभोक्ताओं को फिर से बड़ा झटका दिया है। RBI की तरफ से रेपो रेट में बढोतरी करने के बाद से बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया था। वहीं एक बार फिर से इन बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड लेंडिंग बेस्ट रेट (MCLR) में इजाफा कर दिया है जिसका अर्थ है कि इससे जुड़े लोन की ब्याज दर में इजाफा हो जाएगी। यह इजाफा 1 दिसंबर 2022 से लागू हो जाएगी।

आपको बता दें कि ICICI बैंक ने सभी टेन्योर के लिए MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किय़ा है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने लोन में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है, और वहीं बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है।

ICICI बैंक लेडिंग रेट्स: Bank Loan Interest Rate Hike

10 बेसिस प्वाइंट MCLR में इजाफे के बाद ICICI बैंक ओवरनाइट से 1 माह की MCLR दर को 8.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत कर दिया है। ICICI बैंक में तीन महीने के MCLR को 8.20 फीसदी और 6 महीने के एमएलससीआर को 8.35 फीसदी कर दिया गया है। 1 साल के एमएलसीआर मे इजाफा कर 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है।

PNB बैंक लोन ब्याज दर

वहीं प्राइवेट बैंक ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। 1 साल के लिए लोन लेने पर आपको 8.10 फीसदी का ब्याज देना पड़ेगा। जो कि पहले 8.05 प्रतिशत था। इस प्रकार 6 माह का इंटरेस्ट 7.75 फीसदी से 7.80 फीसदी कर दिया गया है। 3 साल का ब्याज 8.35 फीसदी से बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने सबसे ज्यादा 25 प्वाइंट का इंटरेस्ट का इजाफा किया है जो कि सभी टेन्योर के लिए लागू किया जाएगा। इसका अर्थ कि बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) अब 1 वर्ष के लिए 8.15 ब्याज लेगा। जो कि पहले 7.95 प्रतिशत था। 6 माह के लिए इंटरेस्ट 7.90 प्रतिशत होगा। पहले 7.65 प्रतिशत था। इसके साथ 3 वर्ष के लिए लोन पर ब्याज पर 8.10 प्रतिशत का ब्याज होगा।

जरुर पढ़ें:- छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार दे रही 51,000 रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

Health Scheme: अब घर बैठे मुफ्त मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, सरकार की इस स्कीम का उठाएं लाभ

बेटियों के लिए 5 बेस्ट Sarkari Schemes, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं होगी टेंशन