government big decision: अगर आपके घर परिवार में कोई बीमारी से पीडित है तो अब आपको इलाज कराने की टेंशन नहीं लेनी है। क्यों कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कई सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। जिसमें गरीबों को निशुल्क इजाल के लिए कार्ड भी जारी किए गए। आयुष्मान कार्ड के तहत आप आराम से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

फिलहाल सरकार इस समय एक ऐसी स्कीम ला रही है जिससे कि लोगों के लिए सजीवनी का काम करेगी। बता दें कि सरकार ने कैंसर पीडितों के लिए एक जबरदस्त स्कीम की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत हर महीना पेंशन का लाभ दिया जाएगा। सरकार ने यह कदम कैंसर पीड़ितों को आर्थिक रुप से मदद करने लिए कुछ शर्ते तय की गई हैं। जिनका पालन करना जरुरी होगा।

इसमें कैंसर पीडितों को मिलेगी महीनें पेंशन (government big decision)

अगर आपके घर में कोई कैंसर से पीडित है तो फिर आपको हर महीनें 2500 रुपये का लाभ दिया जाएगा, जिसके लिए जरुरी शर्तों का पालन करना होगा। इसमें सबसे पहले आपको हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने स्टेज तीन और चार के कैंसर पीडियों के लिए यह सुविधा शुरु की हैं।

अगर आप कैंसर की 1 या फिर 2 स्टेप में हैं तो फिर इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा यह सहायता उन मरीजों को प्रदान की जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक इनकम 3 लाख रुपये तक है। इससे राज्य में कैंसर पीड़ितों को सहायता दी जाएगी। देश में पहले केवल त्रिपुरा ही एक ऐसा राज्य है जो कि स्टेप-3 के कैंर पीडितों को 1000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाती है।

बीते दिनों CM ने किया था लोगों सं वादा

आपको बता दें कि मई साल 2022 में कैंसर से पीडित लोगों को पेंशन देने का वादा किया था। उस समय मुख्यमंत्री ने यह अश्वासन दिया था कि वह मानवता के नाते कैंसर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। अब हरियाणा सरकार ने इस स्कीम को मूर्त रुप दे दिया है।

यह डाक्यूमेंट होने हैं जरुरी

आपको बता दें कि कैंसर पीडितों को पहले एप्लीकेशन करना होगा, जिसमें आपको कुछ कागजों की जरुरत होगी। सबसे पहले तो राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, टेलीफोन, पानी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, जिसमें घर का पता अंकित हो या भू-रिकॉर्ड के दस्तावेज, बिजली या अन्य उपयोगिता वाले बिल, पहचान पत्र को सरल केंद्र में लेकर आना होगा।

जरुर पढ़ें:- मुफ्त राशन पाने वालों के खिले चेहरें, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

गजब! सोना हुआ सस्ता, फटाफट 5,359 रुपये में खरीदें गोल्ड

लोगों पर सरकार हुई मेहरबान, शादी करने पर मिल रहे 2.5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ