Airtel and Jio Recharge Plans Price Hike: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनी Airtel और Reliance Jio एक बड़ा नाम है। इन दोनों कंपनियों ने देश में 5 जी नेटवर्क का देश में संचार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 5G नेटवर्क के आते ही Airtel और Reliance Jio के प्लान्स में काफी इजाफा भी होगा, लेकिन तब ऐसा नहीं हुआ था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों कंपनियां पूरे देश में अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों को बढ़ाने की प्लानिंग में लग गई हैं।

10 फीसदी कीमतों में होगा इजाफा (Recharge Plans Hike)

विशेषज्ञों के मुताबिक, लोगों को मोबाइल बिल की राशि बहुत जल्द ही बढ़ सकते हैं क्यों कि टेलीकॉम के द्वारा कीमतों में 10 फीसदी तक का इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि Airtel और Reliance Jio से 10 फीसदी बढ़ोतरी FY23, FY24 और FY25 की चौथी तिमाही में घोषित होने की भविष्य वाणी की है। रेव्यू और मार्जिन को लेकर काफी प्रेशर बना हुआ है। ऐसे में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स की कीमतों को बढ़ा सकती हैं।

Airtel की हो चुकी टेस्टिंग

Airtel के प्लान्स की बात करें तो इस साल के हुए परीक्षण में उसने 99 रुपये वाले परीक्षण वाले रिचार्ज पैक को हटा दिया था। टैरिफ की बढ़ोतरी की टेल्को के गांव वाले क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए आदर्श है, जिसके बाद लाभ में कमी आएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती यूजर्स की संख्या और MNP यानि मोबाइल नंबर पोर्टेबलिटी के लिए रिक्वेस्ट ने भारतीय दूरसंचार उद्योग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का संकेत दिया है।

TRAI के पिछले महीने के यूजर्स के आकंडों की बात करें तो VI के यूजर्स की संख्या में 3.5 मिलियन तक में कमी आई है। वहीं Jio और Airtel ने संयुक्त रुप से 2.2M यूजर्स को आकर्षित भी किया है।

जरुर पढ़ें:- मुफ्त राशन पाने वालों के खिले चेहरें, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

गजब! सोना हुआ सस्ता, फटाफट 5,359 रुपये में खरीदें गोल्ड

लोगों पर सरकार हुई मेहरबान, शादी करने पर मिल रहे 2.5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ