7th Pay Commission: साल का अखिरी महीना चल रहा है और चंद दिनों में नया साल शुरु होने वाला है। जिसके बाद हर किसी के मन में एक उम्मीद नजर आ रही है। हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में कुछ नया हो जैसे कि कोई नया गिफ्ट मिले, जिससे खुशी प्राप्त हो। इस बीच अगर आपके घर-परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी (Government employee) है तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है।

बता दें कि केंद्र सरकार के ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के एक नहीं बल्कि दो तरह के गिफ्ट मिलने वाले हैं। इसके बाद लोगों में खुशी देखने लायक है। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार जल्द से जल्द फिटमेंट फेक्टर (fitment factor) के साथ 18 माह का DA की रकम भेजने वाली है।

इसके बाद कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। बता दें कि सरकार यह दोनों ही ऐलान जनवरी के पहले वीक में कर सकती है। जिसकी अभी तक ऑफिशियल रुप से आदेश नहीं दिया गया है। लेकिन खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है।

DA में होगी इतनी बढ़ोतरी (7th Pay Commission)

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कर्मचारियों के da के लिए जल्द से जल्द 4 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है। जिसके बाद फाइनेंशिय डिपार्टमेंट में काफी जोरों से तैयारियां चल रही हैं। अगर सरकार डीएरनेस अलाउंस में 4 फीसदी का इजाफा करती है तो यह 42 फीसदी के हिसाब से दिया जाएगा। इस समय कर्मचारियों को 38 फीसदी da दे रही है। कुछ दिन पहले कर्मचारियों के da में 4 फीसदी का इजाफा किया गया था। जो कि बढ़कर 34 से 38 फीसदी हो गया था।

मिलेगा 18 महीने बाकी का DA

बता दें कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द 18 महीने का बाकी का डीए खाते में भेज सकती है। जिसकी काफी जोरों से चर्चा हो रही है। सरकार जल्द ही इस पर बैठक करने वाली है। जहां पर इसको लेकर मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों के 18 महीने के DA का भुगतान किया जा सकता है। कर्मचारियों की सैलरी के आधार पर da की राशि तय की जाएगी।

जरुर पढ़ें:- Airtel का धांसू प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, जानें पूरी डिटेल

धमाकेदार ऑफर! Paytm दे रहा 100% कैशबैंक, महीने भर की बिजली होगी मुफ्त, जानिए कैसे

सरकार के मिला तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा! अब सस्ता ले पाएंगे पेट्रोल डीजल