हेमा जोशी, नई दिल्ली: Non-basmati rice exports: देश का गैर-बासमती चावल निर्यात 2021-22 में बढ़कर 6.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। गैर-बासमती चावल का निर्यात 2013-14 में 2.92 अरब डॉलर था।

भारत ने 2021-22 में 150 से अधिक देशों को चावल का निर्यात किया। वाणिज्यिक जानकारी और सांख्यिकी महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 2019-20 में दो अरब डॉलर मूल्य के गैर-बासमती चावल का निर्यात किया था। यह 2020-21 में बढ़कर 4.8 अरब डॉलर और 2021-22 में 6.11 अरब डॉलर हो गया।

वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। गैर-बासमती चावल का निर्यात 2013-14 में 2.92 अरब डॉलर था।

भारत ने 2021-22 में 150 से अधिक देशों को चावल का निर्यात किया। वाणिज्यिक जानकारी और सांख्यिकी महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 2019-20 में दो अरब डॉलर मूल्य के गैर-बासमती चावल का निर्यात किया था। यह 2020-21 में बढ़कर 4.8 अरब डॉलर और 2021-22 में 6.11 अरब डॉलर हो गया।

यह भी पढ़े : Tata Steel Stopping Business With Russia: Tata Steel ने लिया बड़ा फैसला, यूरोप रूस के साथ कारोबार पर लगाई रोक

Rice Export:

अपने एक ट्वीट में इस ऐतिहासिक उपलब्धि को रेखांकित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां किसानों (Farmers) को वैश्विक बाजार तक पहुंच प्राप्त करने एवं खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सहायता कर रही है। उधर, डीजीसीआईएस ने कहा कि गैर-बासमती चावल निर्यात वित्त वर्ष 2013-14 के 2925 मिलियन डॉलर था। भारत में रिकॉर्ड चावल उत्पादन ने एक्सपोर्ट की संभावना को और बढ़ा दिया है। हालांकि, बासमती चावल (Basmati Rice) का एक्सपोर्ट करीब 12 फीसदी घट गया है, जो किसानों और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय है।

दुनिया का दूसरा सबसे चावल उत्पादक देश है भारत Rice Export

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न लॉजिस्टिक चुनौतियों के बावजूद, भारत अफ्रीकी, एशियाई तथा यूरोपीय संघ के बाजारों में अपने चावल निर्यात की उपस्थिति लगातार बढ़ता रहा है, मजबूत वैश्विक मांग से भी चावल निर्यात में भारत की को सहायता मिली है।भारत चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है।  रिकॉर्ड निर्यात चावल उत्पादकों को अपने भंडार को कम करने में सक्षम बनाएंगे तथा किसानों को भी लाभ पहुंचाएंगे, क्योंकि भारतीय चावल के लिए बढ़ी हुई मांग से उनकी प्राप्ति में सुधार आने की संभावना है।

यह भी पढ़े : Inflation: अब तक सिर्फ तेल और गैस हो रही थी महंगी, अब दवाईयों पर भी होगा ऐसा

Non-basmati rice exports:

किन देशों में किया गया एक्सपोर्ट

पश्चिमी अफ्रीकी देश बेनिन भारत से गैर बासमती चावल के प्रमुख आयातक देशों में से एक है। इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश, चीन, टोगो, सेनेगल, गिनी, वियतनाम, जिबोटी, मेडागास्कर, कैमरून, सोमालिया, मलेशिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात आदि भारतीय चावल के मुरीद हैं, वित्त वर्ष 2020-21 में, भारत ने तिमोर-लेस्टे, प्यूओटो रिको, ब्राजील, पपुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे, बुरुडी, एस्वाटिनी, म्यामार तथा निकारगुआ को गैर बासमती चावल का निर्यात किया| इनमें से कई में पहली बार निर्यात किया गया।

Non-basmati rice exports: