Single Block and Multiple Debits: अगर आप भी पेमेंट करने के लिए अक्सर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करते हैं तो यह खबर खुश कर देगी। इसमें UPI के यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) की जानकारी देते हुए दी है। नई सुविधा के तहत आप जल्द ही होटल बुकिंग, पूंजी बाजार में शेयरों की खरीद औऱ बिक्री आदि के लेन-देन के लिए UPI के द्वारा भुगतान अपने खाते में ब्लॉक करने और पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।
निवेश करने के लिए पेमेंट होगा आसान: Single Block and Multiple Debits
RBI की ओर से UPI पेमेंट ब्लॉक करने और उसको अलग-अलग कामों के लिए काटे जाने (Single Block and Multiple Debits) की सर्विस का ऐलान किया है। जब जरुरत हो तो पैसा काटे जाने के लिए खातों में राशि तय कर पेमेंट कर भुगतान तय कर सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक इस सिस्टम से ई-कॉमर्स साइट और दूसरे इनवेस्ट मेंट के लिए पेमेंट करना काफी आसान होगा।
होटल की बुकिंग के लिए कर सकते हैं पेमेंट:
RBI के गवर्नर ने कहा कि UPI की लिमिट में इजाफा कर ग्राहकों को अलग-अलग सेवा के लिए पेमेंट करने के लिए पेमेंट अपने खाते में ब्लॉक करने का निर्णय किया गया है। इस सेवा का उपयोग आप होटल बुकिंग आदि के लिए कर सकते हैं। इससे पहले RBI की ओर से मौद्रिक समीक्षा नीति (MPC) की घोषणा करते हुए रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट के इजाफे की घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि लगातार 5वीं बार रेपो रेट बढ़ने से यह दर 6.25 फीसदी पर पहुंच गई है। मई में यह 5वां मौका है। जब रेपो रेट में तेजी देखी जा रही है। इसके साथ ही RBI ने आने वाले समय में मंहगाई दर के नीचे आने की उम्मीद जताई है।
जरुर पढ़ें:- रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट, जानिए यह आसान तरीका
इनवेस्टरों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी ये कंपनी, लगा 10 फीसदी अपर सर्किट
Credit Card लेने के बाद कभी न करें ये 4 गलतियां, नहीं तो बढ़ेगा कर्ज!